ETV Bharat / state

डॉक्टरी सलाह के अुनसार ही होगा लालू यादव का इलाज, मुहैया कराई जाएगी हर सुविधाः बन्ना गुप्ता - health minister takes information about lalu prasad

शुक्रवार को रिम्स में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गैर संचारी रोग के प्रति जागरूकता और स्क्रीनिंग कियोस्क सेंटर और सहायता केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की.

screening kiosk center in rims in ranchi
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और लालू यादव
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 6:22 PM IST

रांचीः शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स में टाटा ट्रस्ट की ओर से बने गैर संचारी रोग के प्रति जागरूकता और जांच के लिए स्क्रीनिंग कियोस्क सेंटर और सहायता केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर सभी चिंतित हैं. क्योंकि वह देश के बड़े नेताओं में शुमार हैं.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

इसे भी पढ़ें- पलामूः 10 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, गांव में छाया मातम

लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर सभी चिंतित
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनके चिकित्सकों से जानकारी ली जाएगी. जहां तक जानकारी प्राप्त हुई है कि उनकी किडनी फंक्शनिंग ठीक नहीं है. ऐसे में उनके डॉक्टरों की ओर से जो भी सलाह दी जाएगी, उस पर विचार किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाएगी. वहीं पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने भी लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी.

लालू यादव के डॉक्टर ने भी पिछले दिनों ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया था कि लालू यादव की किडनी जिस प्रकार से फंक्शनिंग कर रही है, ऐसे में कभी भी इमरजेंसी की आवश्यकता पड़ सकती है. जिसके बाद लालू यादव को बेहतर स्वास्थ्य के लिए बाहर ले जाने की भी चर्चा जोरों पर थी.

रांचीः शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स में टाटा ट्रस्ट की ओर से बने गैर संचारी रोग के प्रति जागरूकता और जांच के लिए स्क्रीनिंग कियोस्क सेंटर और सहायता केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर सभी चिंतित हैं. क्योंकि वह देश के बड़े नेताओं में शुमार हैं.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

इसे भी पढ़ें- पलामूः 10 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, गांव में छाया मातम

लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर सभी चिंतित
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनके चिकित्सकों से जानकारी ली जाएगी. जहां तक जानकारी प्राप्त हुई है कि उनकी किडनी फंक्शनिंग ठीक नहीं है. ऐसे में उनके डॉक्टरों की ओर से जो भी सलाह दी जाएगी, उस पर विचार किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाएगी. वहीं पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने भी लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी.

लालू यादव के डॉक्टर ने भी पिछले दिनों ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया था कि लालू यादव की किडनी जिस प्रकार से फंक्शनिंग कर रही है, ऐसे में कभी भी इमरजेंसी की आवश्यकता पड़ सकती है. जिसके बाद लालू यादव को बेहतर स्वास्थ्य के लिए बाहर ले जाने की भी चर्चा जोरों पर थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.