ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कांग्रेस चला रही जागरूकता अभियान, 14 मई से शुरू होगा टीकाकरण - Vaccination will start from May 14

झारखंड में 14 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान को लेकर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वैक्सीनेशन मामलों के संयोजक बादल पत्रलेख ने पार्टी के वरीय नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की. मंत्री बादल पत्रलेख ने बैठक में कांग्रेस नेताओं से टीकाकरण को लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने की अपील की.

Vaccination will start from May 14
टीकाकरण के लिए कांग्रेस की बैठक
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:57 PM IST

रांची: 14 मई से झारखंड में शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान के लिए बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की वर्चुअल मीटिंग हुई . जिसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वैक्सीनेशन मामलों के संयोजक और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, रामचंद्र सिंह, नमन विक्सन कोंगाड़ी, पूर्णिमा नीरज सिंह, सुलतान अहमद, प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- राज्य में टीकाकरण को दोगुना करने के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश, बढ़ाए जाएंगे टीकाकरण केंद्र

बैठक में जागरुकता अभियान पर जोर
कांग्रेस नेताओं की बैठक में टीकाकरण को लेकर व्यापक जनजागरुकता अभियान चलाने और तय समय सीमा के अंदर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया. इस दौरान कृषि मंत्री ने सभी से अफवाहों से दूर रहकर टीकाकरण को सफल बनाने की अपील की. बादल पत्रलेख ने टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए कांग्रेस नेताओं को बीच जिलों का प्रभार सौंपा है.

इन नेताओं को इन जिलों की मिली जिम्मेवारी

प्रदीप यादव: साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, देवघर.
पूर्णिमा नीरज सिंह: पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां.
रामचन्द्र सिंह: लातेहार, गढ़वा, पलामू, चतरा.
उमाशंकर अकेला: हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, जामताड़ा.
राजेश ठाकुर: रांची, बोकारो, लोहरदगा.
विक्सल कोनगाड़ी: सिमडेगा, खूंटी, गुमला.

सुल्तान अहमद: धनबाद, गिरिडीह.

कम रजिस्ट्रेशन चिंता का विषय

वैक्सीनेशन के लिए अब तक मात्र 30 हजार रजिस्ट्रेशन होने पर मंत्री बादल पत्रलेख ने चिंता व्यक्त की है, उनके मुताबिक 14 मई से 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन अभिायन की शुरूआत की जा रही है, जिसके लिए झारखंड को लगभग 2 लाख डोज भी मिल चुके है. ऐसे में उन्होंने कांग्रेस नेताओं से व्यापक-प्रचार प्रसार पर जोर दिया. उन्होंने सभी जिला प्रभारियों से कांग्रेस जिलाध्यक्षों से समन्वय बनाकर टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की अपील की.

बैठक में सरकार की प्रशंसा

कांग्रेस की बैठक में झारखंड सरकार की नीतियों की प्रशंसा की गई, विधायक प्रदीप यादव ने सरकार के कदम को स्वागत योग्य बताया और प्रचार प्रसार के लिए स्पेशल वाहन चलाने की अपील की, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा की उनके विधानसभा क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर कई भ्रांतिया थी जिसे दूर कर लिया गया है, वहीं विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने लोगों को अफवाहों से दूर रहने की नसीहत दी.

केंद्र पर कांग्रेस का हमला

बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने टीकाकरण को लेकर झारखंड को अपेक्षित सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया, इसके साथ ही उन्होंने निशुल्क टीका देने के झारखंड सरकार के फैसले पर सीएम हेमंत सोरेन और वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रति आभार जताया, प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव और डॉक्टर राजेश गुप्ता छोटू ने बैठक में भ्रम फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की.

रांची: 14 मई से झारखंड में शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान के लिए बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की वर्चुअल मीटिंग हुई . जिसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वैक्सीनेशन मामलों के संयोजक और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, रामचंद्र सिंह, नमन विक्सन कोंगाड़ी, पूर्णिमा नीरज सिंह, सुलतान अहमद, प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- राज्य में टीकाकरण को दोगुना करने के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश, बढ़ाए जाएंगे टीकाकरण केंद्र

बैठक में जागरुकता अभियान पर जोर
कांग्रेस नेताओं की बैठक में टीकाकरण को लेकर व्यापक जनजागरुकता अभियान चलाने और तय समय सीमा के अंदर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया. इस दौरान कृषि मंत्री ने सभी से अफवाहों से दूर रहकर टीकाकरण को सफल बनाने की अपील की. बादल पत्रलेख ने टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए कांग्रेस नेताओं को बीच जिलों का प्रभार सौंपा है.

इन नेताओं को इन जिलों की मिली जिम्मेवारी

प्रदीप यादव: साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, देवघर.
पूर्णिमा नीरज सिंह: पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां.
रामचन्द्र सिंह: लातेहार, गढ़वा, पलामू, चतरा.
उमाशंकर अकेला: हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, जामताड़ा.
राजेश ठाकुर: रांची, बोकारो, लोहरदगा.
विक्सल कोनगाड़ी: सिमडेगा, खूंटी, गुमला.

सुल्तान अहमद: धनबाद, गिरिडीह.

कम रजिस्ट्रेशन चिंता का विषय

वैक्सीनेशन के लिए अब तक मात्र 30 हजार रजिस्ट्रेशन होने पर मंत्री बादल पत्रलेख ने चिंता व्यक्त की है, उनके मुताबिक 14 मई से 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन अभिायन की शुरूआत की जा रही है, जिसके लिए झारखंड को लगभग 2 लाख डोज भी मिल चुके है. ऐसे में उन्होंने कांग्रेस नेताओं से व्यापक-प्रचार प्रसार पर जोर दिया. उन्होंने सभी जिला प्रभारियों से कांग्रेस जिलाध्यक्षों से समन्वय बनाकर टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की अपील की.

बैठक में सरकार की प्रशंसा

कांग्रेस की बैठक में झारखंड सरकार की नीतियों की प्रशंसा की गई, विधायक प्रदीप यादव ने सरकार के कदम को स्वागत योग्य बताया और प्रचार प्रसार के लिए स्पेशल वाहन चलाने की अपील की, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा की उनके विधानसभा क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर कई भ्रांतिया थी जिसे दूर कर लिया गया है, वहीं विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने लोगों को अफवाहों से दूर रहने की नसीहत दी.

केंद्र पर कांग्रेस का हमला

बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने टीकाकरण को लेकर झारखंड को अपेक्षित सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया, इसके साथ ही उन्होंने निशुल्क टीका देने के झारखंड सरकार के फैसले पर सीएम हेमंत सोरेन और वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रति आभार जताया, प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव और डॉक्टर राजेश गुप्ता छोटू ने बैठक में भ्रम फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.