रांचीः ओरमांझी निर्भया हत्याकांड को लेकर लगातार विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी सीबीआई जांच की मांग कर रही है. ऐसे में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि अभी सीबीआई जांच की नौबत नहीं आई है, जब ऐसी नौबत आएगी तो निर्णय लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले पर गंभीर है और जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा.
इसे भी पढ़ें- दिव्यांग बच्चों के साथ बाबूलाल ने मनाया अपना जन्मदिन, कहा- ऐसे कार्यों से मिलता है सुकून
हत्याकांड सुलझाने के लिए पुलिस कर रही जांच
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ओरमांझी निर्भया हत्याकांड में सरकार गंभीर है और लगातार यह बातें सामने आ रही हैं कि मृतक के माता-पिता होने का भी दावा किया गया है. इसको लेकर डीएनए टेस्ट भी किया जा रहा है. सरकार लगातार कोशिश कर रही है और इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया हैं और 15 किलोमीटर तक सर्च अभियान भी चलाया गया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से सीबीआई जांच को लेकर आवाज उठाई जा सकती है, अभी इसकी जरूरत महसूस नहीं की गई है.
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा हो जाएगा और साफ हो जाएगा कि इस हत्याकांड में कौन दोषी है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में एक संदिग्ध को चिंहित किया गया है और उससे पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद जल्द इस मामले से पर्दा उठने की उम्मीद है.