ETV Bharat / state

दुमका और बेरमो सीट पर होगी महागठबंधन की जीत, कोरोना काल में सरकार का काम काबिले तारीफ: आलमगीर - झारखंड उपचुनाव 2020

झारखंड में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक कयास तेज हो गए हैं. दुमका और बेरमो सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर हेमंत सरकार के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सरकार की तारीफ की है और दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित बताया है.

minister-alamgir-alam-has-confirmed-victory-of-alliance-in-jharkhand-by-elections
आलमगीर आलम
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:37 AM IST

रांची: दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के मंत्री ने बताया कि दोनों सीटों पर महागठबंधन की ही जीत होगी.

आलमगीर आलम का बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हेमंत सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का कहना है कि साल 2019 के चुनाव में दुमका सीट पर जेएमएम और बेरमो सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी, जो उपचुनाव में भी बरकरार रहेगी. विपक्ष की यह दलील है कि हेमंत सरकार ने 9 महीने में कोई काम नहींं किया, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना ने सभी को प्रभावित किया है. दूसरे राज्यों समेत केंद्र सरकार तक की हालत खराब है. इसलिए विपक्ष की यह दलील थोथली है. आलमगीर आलम ने कहा कि जनता ने पांच साल के लिए सरकार बनाया है. चुनाव के वक्त पार्टी ने जो भी वादा किया था, उसे पूरा कर रही है.

इसे भी पढ़ें- यूपी : हाथी पर योगाभ्यास करते समय गिरे योग गुरु रामदेव

उन्होंने कहा कि तमाम विपरीत हालात के बावजूद कोरोना के दौर में राज्य सरकार ने जो भी काम किए हैं, उसकी लोग सराहना कर रहे हैं. लिहाजा दोनों सीटों पर सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों की ही जीत होगी. अब ऐसे में जेएमएम और कांग्रेस ने दोनों सीटों को निकालने के लिए एंड़ी चोटी लगा दी है, तो दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी भी आजसू के साथ मिलकर 2019 के चुनाव के दौरान हुई गलती से सबक लेकर फतेह का रास्ता बनाने में जुटी है.

रांची: दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के मंत्री ने बताया कि दोनों सीटों पर महागठबंधन की ही जीत होगी.

आलमगीर आलम का बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हेमंत सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का कहना है कि साल 2019 के चुनाव में दुमका सीट पर जेएमएम और बेरमो सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी, जो उपचुनाव में भी बरकरार रहेगी. विपक्ष की यह दलील है कि हेमंत सरकार ने 9 महीने में कोई काम नहींं किया, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना ने सभी को प्रभावित किया है. दूसरे राज्यों समेत केंद्र सरकार तक की हालत खराब है. इसलिए विपक्ष की यह दलील थोथली है. आलमगीर आलम ने कहा कि जनता ने पांच साल के लिए सरकार बनाया है. चुनाव के वक्त पार्टी ने जो भी वादा किया था, उसे पूरा कर रही है.

इसे भी पढ़ें- यूपी : हाथी पर योगाभ्यास करते समय गिरे योग गुरु रामदेव

उन्होंने कहा कि तमाम विपरीत हालात के बावजूद कोरोना के दौर में राज्य सरकार ने जो भी काम किए हैं, उसकी लोग सराहना कर रहे हैं. लिहाजा दोनों सीटों पर सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों की ही जीत होगी. अब ऐसे में जेएमएम और कांग्रेस ने दोनों सीटों को निकालने के लिए एंड़ी चोटी लगा दी है, तो दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी भी आजसू के साथ मिलकर 2019 के चुनाव के दौरान हुई गलती से सबक लेकर फतेह का रास्ता बनाने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.