ETV Bharat / state

रांची: हटिया स्टेशन पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, प्रवासी श्रमिकों ने किया हंगामा

झारखंड में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. पुणे से चलकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन से लगभग ग्यारह सौ यात्रियों को हटिया लाया गया. सभी यात्री जैसे घर जाने के लिए स्टेशन से बाहर निकले उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने हंगामा भी किया.

Migrant workers ruckus at Hatia railway station
मजदूरों का हंगामा
author img

By

Published : May 22, 2020, 4:02 PM IST

रांची: बाहर से आ रहे यात्रियों को राजधानी में कई परेशानियों का लगातार सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र के पुणे से पहुंची हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए यात्रियों को भी हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुणे से चलकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन में लगभग ग्यारह सौ यात्रियों को हटिया तक पहुंचाया गया, लेकिन जैसे ही यात्री स्टेशन के बाहर निकले उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

देखें पूरी खबर



दरअसल दूसरे प्रदेश से आए इन यात्रियों को एक ही बस में क्षमता से अधिक भर-भर कर संबंधित जिलों के लिए भेजा जा रहा था. इसमें से देवघर जिले के यात्रियों ने इस पर आपत्ति दर्ज करा दी. वहां मौजूद प्रशासन ने यात्रियों को काफी भला बुरा भी कहा, लेकिन फिर भी यात्री सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए ही बसों से सफर तय करने की बात करते रहे. अंत में देवघर वाली बस कुछ यात्रियों को लेकर रवाना हो गई. बचे यात्रियों ने हटिया रेलवे स्टेशन पर जोरदार हंगामा किया. इस दौरान यात्रियों ने हटिया आरपीएफ कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया, साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यात्रियों का आरोप था कि बिना सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए भेड़-बकरी की तरह यात्रियों को गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है, जो बिल्कुल ही सही नहीं है.

इसे भी पढे़ं: देवघर: 1 लाख परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण का लक्ष्य, 20 हजार पैकेट भेजा गया गोड्डा

इस मामले की जानकारी आरपीएफ ने जिला प्रशासन को दी. उसके बाद यात्रियों को सही सलामत घर भेजे जाने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर यात्री माने फिलहाल सभी यात्री हटिया रेलवे स्टेशन पर ही डेरा जमाए हुए हैं.

रांची: बाहर से आ रहे यात्रियों को राजधानी में कई परेशानियों का लगातार सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र के पुणे से पहुंची हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए यात्रियों को भी हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुणे से चलकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन में लगभग ग्यारह सौ यात्रियों को हटिया तक पहुंचाया गया, लेकिन जैसे ही यात्री स्टेशन के बाहर निकले उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

देखें पूरी खबर



दरअसल दूसरे प्रदेश से आए इन यात्रियों को एक ही बस में क्षमता से अधिक भर-भर कर संबंधित जिलों के लिए भेजा जा रहा था. इसमें से देवघर जिले के यात्रियों ने इस पर आपत्ति दर्ज करा दी. वहां मौजूद प्रशासन ने यात्रियों को काफी भला बुरा भी कहा, लेकिन फिर भी यात्री सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए ही बसों से सफर तय करने की बात करते रहे. अंत में देवघर वाली बस कुछ यात्रियों को लेकर रवाना हो गई. बचे यात्रियों ने हटिया रेलवे स्टेशन पर जोरदार हंगामा किया. इस दौरान यात्रियों ने हटिया आरपीएफ कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया, साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यात्रियों का आरोप था कि बिना सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए भेड़-बकरी की तरह यात्रियों को गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है, जो बिल्कुल ही सही नहीं है.

इसे भी पढे़ं: देवघर: 1 लाख परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण का लक्ष्य, 20 हजार पैकेट भेजा गया गोड्डा

इस मामले की जानकारी आरपीएफ ने जिला प्रशासन को दी. उसके बाद यात्रियों को सही सलामत घर भेजे जाने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर यात्री माने फिलहाल सभी यात्री हटिया रेलवे स्टेशन पर ही डेरा जमाए हुए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.