लेह से 60 मजदूर जब रांजी पहुंचे से उनके स्वागत में सीएम खुद पहुंचे थे. एक तो अपनी धरती पर पहुचने की खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी दूसरी खुद सीएम का एयरपोर्ट पर रिसिव करने पहुंचना उनकी खुशी को दोगुणी कर रही थी.
लेह से रांची एयरपोर्ट पहुंचे 60 मजदूर, स्वागत के लिए पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन - Migrant workers reached Ranchi from Leh
10:00 May 30
मजदूरों के चेहरे पर सीएम से मिलने की खुशी
20:45 May 29
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी और जगहों से फंसे मजदूरों को राज्य में लाया जाएगा और उन्हें रोजगार देने का काम किया जाएगा.
लेह से आए प्रवासी मजदूरों से मिलने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अंडमान से भी जल्द ही मजदूरों को लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये भी शिकायत आई है कि कई जगहों पर काम कर रहे झारखंड के मजदूरों को पैसे नहीं दिए गए हैं. इस तरह की गड़बड़ी पर भी सरकार का ध्यान है.
20:19 May 29
लेह से रांची एयरपोर्ट पहुंचे 60 मजदूर
रांची: जम्मू कश्मीर में फंसे प्रवासी मजदूर को लाने के लिए राज्य सरकार ने विमान की व्यवस्था की थी, जिसके बाद 60 मजदूरों को रांची लाया गया है. एयरपोर्ट से सभी मजदूरों को उनके जिले भेजे गए. शुक्रवार को विमान से आने वाले सभी लोग संथाल इलाके के रहने वाले हैं. बाहर में फंसे मजदूरों को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पहुंचे. हेमंत ने मजदूरों से उनका हालचाल भी जाना.
10:00 May 30
मजदूरों के चेहरे पर सीएम से मिलने की खुशी
लेह से 60 मजदूर जब रांजी पहुंचे से उनके स्वागत में सीएम खुद पहुंचे थे. एक तो अपनी धरती पर पहुचने की खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी दूसरी खुद सीएम का एयरपोर्ट पर रिसिव करने पहुंचना उनकी खुशी को दोगुणी कर रही थी.
20:45 May 29
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी और जगहों से फंसे मजदूरों को राज्य में लाया जाएगा और उन्हें रोजगार देने का काम किया जाएगा.
लेह से आए प्रवासी मजदूरों से मिलने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अंडमान से भी जल्द ही मजदूरों को लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये भी शिकायत आई है कि कई जगहों पर काम कर रहे झारखंड के मजदूरों को पैसे नहीं दिए गए हैं. इस तरह की गड़बड़ी पर भी सरकार का ध्यान है.
20:19 May 29
लेह से रांची एयरपोर्ट पहुंचे 60 मजदूर
रांची: जम्मू कश्मीर में फंसे प्रवासी मजदूर को लाने के लिए राज्य सरकार ने विमान की व्यवस्था की थी, जिसके बाद 60 मजदूरों को रांची लाया गया है. एयरपोर्ट से सभी मजदूरों को उनके जिले भेजे गए. शुक्रवार को विमान से आने वाले सभी लोग संथाल इलाके के रहने वाले हैं. बाहर में फंसे मजदूरों को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पहुंचे. हेमंत ने मजदूरों से उनका हालचाल भी जाना.