ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंगः रांची में प्रवासी मजदूरों को किया जाएगा क्वॉरेंटाइन, डीसी ने जारी किए निर्देश - रांची क्वॉरेंटाइन सेंटर

रांची में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा. डीसी छवि रंजन ने संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. जिले के सभी थाना प्रभारी और बीडीओ को संबंधित क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने को कहा गया है.

migrant laborers will be quarantine in ranchi
डीसी ने पदाधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
author img

By

Published : May 7, 2021, 8:09 AM IST

रांची: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण के लिए सरकार के निर्देश के तहत रांची जिले में आने वाले प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटाइन किया जाएगा. प्रवासी मजदूरों का क्वॉरेंटाइन सुनिश्चित कराने के लिए उपायुक्त छवि रंजन ने संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के आने से पहले ही क्वारंटाइन सेंटर को दुरुस्त करने को कहा है.

ये भी पढ़ें- रिम्स में अस्थाई कोविड अस्पताल का सीएम ने किया उद्घाटन, 528 बेड की होगी क्षमता

क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित करने के निर्देश

उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर से उनके संबंधित प्रखंड और पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी इंसिडेंट कमांडर को किसी ऐसे भवन को चिन्हित करने को कहा जो बड़े हों और पूरी तरह से सुरक्षित हों. उन्होंने कहा कि जो पूर्व में क्वॉरेंटाइन सेंटर चल रहे थे, उसका भी उपयोग किया जा सकता है. उन्होंने सभी क्वारंटाइन सेंटर पर बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है.
क्षेत्र भ्रमण के आदेश

उपायुक्त छवि रंजन ने जिले के सभी थाना प्रभारी और बीडीओ को संबंधित क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी और बीडीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले हाट बाजार पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने की भी बात कही.

उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण से ही कोरोना से जंग जीता जा सकती है. ऐसे में इसके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए जिले में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाना सुनिश्चित करें. उन्होंने इस कार्य के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की भी बात कहते हुए वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग लगातार करते रहने के भी निर्देश दिए.

रांची: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण के लिए सरकार के निर्देश के तहत रांची जिले में आने वाले प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटाइन किया जाएगा. प्रवासी मजदूरों का क्वॉरेंटाइन सुनिश्चित कराने के लिए उपायुक्त छवि रंजन ने संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के आने से पहले ही क्वारंटाइन सेंटर को दुरुस्त करने को कहा है.

ये भी पढ़ें- रिम्स में अस्थाई कोविड अस्पताल का सीएम ने किया उद्घाटन, 528 बेड की होगी क्षमता

क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित करने के निर्देश

उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर से उनके संबंधित प्रखंड और पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी इंसिडेंट कमांडर को किसी ऐसे भवन को चिन्हित करने को कहा जो बड़े हों और पूरी तरह से सुरक्षित हों. उन्होंने कहा कि जो पूर्व में क्वॉरेंटाइन सेंटर चल रहे थे, उसका भी उपयोग किया जा सकता है. उन्होंने सभी क्वारंटाइन सेंटर पर बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है.
क्षेत्र भ्रमण के आदेश

उपायुक्त छवि रंजन ने जिले के सभी थाना प्रभारी और बीडीओ को संबंधित क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी और बीडीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले हाट बाजार पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने की भी बात कही.

उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण से ही कोरोना से जंग जीता जा सकती है. ऐसे में इसके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए जिले में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाना सुनिश्चित करें. उन्होंने इस कार्य के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की भी बात कहते हुए वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग लगातार करते रहने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.