रांची: जिले के नामकुम प्रखंड के सौदाग पंचायत में ग्रामीणों के साथ रविवार को मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी और उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने बैठक की. इस दौरान मनरेगा आयुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनसे मनरेगा के बेहतर क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की. ग्रामीणों से मिलने के बाद मनरेगा आयुक्त ने प्रखंड मुख्यालय नामकुम में रांची जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की.
इसे भी पढे़ं:- ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों की अनोखी पहल, 'मोहल्ला क्लास' चला कर बच्चों को दे रहे शिक्षा
मनरेगा आयुक्त ने कहा कि ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराना ही मनरेगा की पहली प्राथमिकता है, जिससे उनकी आजीविका का संसाधन बने और उनका जीवन स्तर ऊपर उठ सके. मनरेगा आयुक्त ने कहा कि अधिकारी गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्या को समझे और उनका यथासंभव निदान करने का प्रयास करे.