रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटों में मॉनसून कमजोर रहा. हालांकि कुछ जगह हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस बीज रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 1 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस लिहाज से मौसम विभाग ने कई जगहों को एलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रांची रामगढ़, बोकारो और धनबाद जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में मध्यम दर्जे की बारिश और एक दर्जन स्थानों पर वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने रांची समेत इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें-चर्चित डबल मर्डर मामले के आरोपी को हाई कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार, अदालत ने खारिज की याचिका
लोगों को मौसम विभाग की ये सलाह
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बारिश की संभावना के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि बिजली के खंभों से दूर रहें और किसान अपने खेतों में न जाएं. मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.