ETV Bharat / state

रांची: हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, तीन दिनों तक बिजली गिरने का अलर्ट - lightning alert in jharkhand

राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में मंगलवार दोपहर हल्की बारिश हुई. बारिश से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

weather of ranchi
रांची में मौसम
author img

By

Published : May 4, 2021, 11:06 PM IST

रांची: राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है. मंगलवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और दोपहर के बाद तेज हवा चलने लगी. हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. रांची का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: सरायकेला: कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे मजदूर, 24 घंटे हो रहा मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन

तीन दिनों तक बिजली गिरने का अलर्ट

मंगलवार को सबसे अधिक वर्षा कोडरमा के सतगांव(43.2 एमएम) में दर्ज की गई. राज्य में सबसे उच्चतम तापमान 38 डिग्री डालटेनगंज और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री चाईबासा में दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान मौसम में बदलाव होगा. इस दौरान गरज और तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग से लेकर असम तक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. यह बिहार होते हुए गुजर रहा और बंगाल की तरफ जा रहा है. दक्षिण पूर्वी हवाओं के कारण झारखंड पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.

रांची: राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है. मंगलवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और दोपहर के बाद तेज हवा चलने लगी. हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. रांची का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: सरायकेला: कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे मजदूर, 24 घंटे हो रहा मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन

तीन दिनों तक बिजली गिरने का अलर्ट

मंगलवार को सबसे अधिक वर्षा कोडरमा के सतगांव(43.2 एमएम) में दर्ज की गई. राज्य में सबसे उच्चतम तापमान 38 डिग्री डालटेनगंज और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री चाईबासा में दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान मौसम में बदलाव होगा. इस दौरान गरज और तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग से लेकर असम तक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. यह बिहार होते हुए गुजर रहा और बंगाल की तरफ जा रहा है. दक्षिण पूर्वी हवाओं के कारण झारखंड पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.