रांची. राजधानी के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में एक 12 साल के बच्चे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में पुलिस ने छोटू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. दरअसल, राजधानी के इस्लाम नगर में 12 वर्षीय मोहम्मद शाहिद की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है. हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस गिरफ्त में आया छोटू मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है और बच्चों द्वारा उसे चिढ़ाए जाने के कारण इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात भी सामने आ रही है.
हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बच्चे के पिता मोहम्मद शकील ने बताया कि उनका बेटा मोहम्मद शाहिद खाना खाकर घर से बाहर घूमने जाने की बात बोलकर निकला था, लेकिन उसकी हत्या कर दी गई. वह अपने छह भाइयों में मंजला था. वहीं, मृतक के पिता ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है.