ETV Bharat / state

रांचीः कोविड-19 जांच के लिए मेगा टेस्ट ड्राइव कल, 25 स्थानों पर होगा सैंपल कलेक्शन - रांची कोरोना अपडेट

रांची में जिला प्रशासन की ओर से 26 सितंबर को 25 जगहों पर बनाए गए टेस्टिंग सेंटर में सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जाएगा. जांच के लिए नाम, पता, थाने का नाम, मोबाइल नंबर सहित सभी जानकारी सही-सही दर्ज कराना आवश्यक है.

रांची में मेगा टेस्ट ड्राइव
रांची में मेगा टेस्ट ड्राइव
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:34 PM IST

रांची: कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की ओर से टेस्टिंग सेंटर बनाकर लगातार लोगों की जांच की जा रही है. इसी के तहत 26 सितंबर को 25 जगहों पर बनाये गए टेस्टिंग सेंटर में सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जाएगा. सभी सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य होगा. इन सेंटर्स पर लोग कोविड-19 जांच के लिए अपना स्वाब सैंपल जमा करवा सकते हैं.

जांच के लिए नाम, पता, थाने का नाम, मोबाइल नंबर सहित सभी जानकारी सही-सही दर्ज कराना आवश्यक है. कोविड-19 जांच के लिए टेस्टिंग सेंटर पर स्वाब सैंपल देने आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी है. साथ ही लोगों से टेस्टिंग सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा मानकों के अनुपालन की भी अपील की गई है, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो.

शहरी क्षेत्र में इन जगहों पर बनाए गए हैं टेस्टिंग सेंटर

1. जिला स्कूल, शहीद चौक, रांची
2. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर
3. डोरंडा कॉलेज, डोरंडा
4. जगन्नाथपुर क्लब, गोल चक्कर, धुर्वा
5. तरुण विकास मध्य विद्यालय, महादेव टोली, चुटिया
6. पहाड़ी मंदिर के नीचे
7. हनुमान मंदिर, रातू रोड
8. सैनिक मार्केट
9. मारवाड़ी भवन
10. प्रेस क्लब करमटोली रांची

ये भी पढ़ें-रांचीः भाजपा कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित

विभिन्न प्रखंडों में बनाये गये टेस्टिंग सेंटर के नाम

1. कांके - शिव मंदिर परिसर, लक्ष्मण चैक
2. रातू- तिगरा पंचायत भवन
3. मांडर - ब्राम्बे बाजार
4. बुढ़मू - निलय कॉलेज, ठाकुर गांव
5. खलारी - बमने पंचायत भवन
6. चान्हो - बलसोकरा पंचायत
7. बेड़ो - चचकोपी
8. ईटकी - एपीएचडी, ईटकी
9. नगड़ी - जल छाजन प्रशिक्षण केंद्र
10. नामकुम - मध्य विद्यालय टाटीसिल्वे
11. अनगड़ा - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
12. सिल्ली - मुरी चेक पोस्ट, सिल्ली
13. ओरमांझी - पंचायत भवन जेडिया
14. लापुंग - ककरिया मिडिल स्कूल
15. बुंडू - अनुमंडलीय अस्पताल, बुंडू

रांची: कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की ओर से टेस्टिंग सेंटर बनाकर लगातार लोगों की जांच की जा रही है. इसी के तहत 26 सितंबर को 25 जगहों पर बनाये गए टेस्टिंग सेंटर में सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जाएगा. सभी सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य होगा. इन सेंटर्स पर लोग कोविड-19 जांच के लिए अपना स्वाब सैंपल जमा करवा सकते हैं.

जांच के लिए नाम, पता, थाने का नाम, मोबाइल नंबर सहित सभी जानकारी सही-सही दर्ज कराना आवश्यक है. कोविड-19 जांच के लिए टेस्टिंग सेंटर पर स्वाब सैंपल देने आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी है. साथ ही लोगों से टेस्टिंग सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा मानकों के अनुपालन की भी अपील की गई है, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो.

शहरी क्षेत्र में इन जगहों पर बनाए गए हैं टेस्टिंग सेंटर

1. जिला स्कूल, शहीद चौक, रांची
2. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर
3. डोरंडा कॉलेज, डोरंडा
4. जगन्नाथपुर क्लब, गोल चक्कर, धुर्वा
5. तरुण विकास मध्य विद्यालय, महादेव टोली, चुटिया
6. पहाड़ी मंदिर के नीचे
7. हनुमान मंदिर, रातू रोड
8. सैनिक मार्केट
9. मारवाड़ी भवन
10. प्रेस क्लब करमटोली रांची

ये भी पढ़ें-रांचीः भाजपा कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित

विभिन्न प्रखंडों में बनाये गये टेस्टिंग सेंटर के नाम

1. कांके - शिव मंदिर परिसर, लक्ष्मण चैक
2. रातू- तिगरा पंचायत भवन
3. मांडर - ब्राम्बे बाजार
4. बुढ़मू - निलय कॉलेज, ठाकुर गांव
5. खलारी - बमने पंचायत भवन
6. चान्हो - बलसोकरा पंचायत
7. बेड़ो - चचकोपी
8. ईटकी - एपीएचडी, ईटकी
9. नगड़ी - जल छाजन प्रशिक्षण केंद्र
10. नामकुम - मध्य विद्यालय टाटीसिल्वे
11. अनगड़ा - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
12. सिल्ली - मुरी चेक पोस्ट, सिल्ली
13. ओरमांझी - पंचायत भवन जेडिया
14. लापुंग - ककरिया मिडिल स्कूल
15. बुंडू - अनुमंडलीय अस्पताल, बुंडू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.