रांची: शहरी क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार पहल की जा रही है. कोशिश है कि उन्हें सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके. इसे ध्यान में रखते हुए वार्ड 26 में शनिवार को रांची नगर निगम की सामुदायिक संगठनकर्ता ने आम सभा का आयोजन किया. जहां महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि वह अपने क्षेत्र में इसके प्रति लोगों को जागरूक कर सके.
ये भी पढ़ें- प्राक्कलन समिति पहुंची बड़कागांव, निर्माणाधीन पुल और जलमीनार का किया निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश
फेडरेशन की स्थापना की जाएगी
वार्ड 26 के पार्षद अरुण झा ने बताया कि महिला स्वयं सेवा समूह की बैठक कर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सके. इसके लिए रांची नगर निगम भी संकल्पित है. शहर में बसने वाली सभी महिलाएं सेल्फ डिपेंडेंट हो सके. उन्होंने बताया कि इसके तहत फेडरेशन की स्थापना की जाएगी और 10 ग्रुप मिलाकर एक फेडरेशन बनेगा. हर ग्रुप में 10-10 महिलाएं होंगी, जिसका सोसायटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. जिससे उन्हें सरकारी मदद मिल सके.
सरकारी योजनाओं के तहत दी जाएगी ट्रेनिंग
वहीं रांची नगर निगम की सामुदायिक संगठनकर्ता शीला तिर्की ने बताया कि 10 से 12 महिलाओं को मिलाकर एरिया लेवल फेडरेशन का गठन किया जाएगा और रजिस्ट्रेशन कराए जाने के बाद इन्हें सरकारी योजनाओं के तहत ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आश्रयहीन लोगों की सहायता, रोजगार और ट्रेनिंग की भी जानकारी दी जा रही है ताकि महिलाएं सेल्फ डिपेंडेंट बन सके और अपने आसपास के क्षेत्र में लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दे सकें.