रांचीः मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की. जिसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि यह इनफॉर्मल मीटिंग थी. महागठबंधन की आधिकारिक बैठक होने पर सारी बातें साफ हो जाएंगी.
महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने महागठबंधन के नेता के सवाल पर कहा कि हेमंत सोरेन ही हमारे पार्टी का चेहरा हैं और गठबंधन जनता के साथ है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में उन सभी दलों का स्वागत होगा, जो बीजेपी विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि वाम दल के कुछ लोगों से भी महागठबंधन को लेकर चर्चा जारी है और जल्द ही महागठबंधन के बैठक की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने अनुसूचित जनजाति के लोगों की सुनी समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन
वहीं, आरपीएन सिंह ने हेमंत सोरेन के इस मुलाकात को लेकर कहा है कि सब कुछ ठीक चल रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम सामने आएंगे.