रांचीः देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हुई है. महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक जैसे राज्यों में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है तो अन्य राज्यों में भी लगातार नए केस मिल रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले दिनों अलग अलग राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव के साथ वर्चुअल मीटिंग कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे. विभाग के विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि आज शाम 05 बजे से 07 बजे तक एक बार फिर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया, स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी देश भर के जिलाधिकारियों और जिला उपायुक्तों, सिविल सर्जनों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे.
झारखंड में 7 अप्रैल तक एक्टिव केस की संख्या 58ः झारखंड में 8 अप्रैल को कोरोना का कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. अगर 7 अप्रैल तक की बात करें तो राज्य के 24 में से 8 जिलों में अभी कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे अधिक 18 एक्टिव केस रांची में हैं. जमशेदपुर में 11, देवघर में 8, लोहरदगा में 9 कोरोना संक्रमित हैं. राहत की खबर यह है कि अभी जो 58 कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है और किसी की स्थिति अभी तक गंभीर नहीं है.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करना ही सबसे बेहतरः राज्य में कोरोना काल में लगातार मरीजों की सेवा करने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि झारखंड के संदर्भ में अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण होंगे. झासा के संरक्षक डॉ बिमलेश सिंह ने कहा कि राज्य में पिछले दिनों सरहुल, रामनवमी और अब ईस्टर जैसे त्योहार का आयोजन हो रहा है. जिसमें सामूहिकता के साथ लोग त्योहार मनाते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण में तेजी आने की संभावना भी बढ़ जाती है. डॉ बिमलेश सिंह ने फोन पर बताया कि कोरोना से बचाव के लिए आज भी मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना, कोरोना जांच कराना, पॉजिटिव आने पर खुद को आइसोलेट कर लेना और टीकाकरण सबसे अच्छा उपाय है.
10 और 11 अप्रैल को फिर होगा कोरोना मॉक ड्रिलः झारखंड में 1 अप्रैल को कोरोना की तैयारियों को लेकर राज्य स्तर पर मॉक ड्रिल हो चुका है. अब 10 और 11 अप्रैल को भी भारत सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा. जिसकी तैयारी में स्वास्थ्य महकमा जुटा हुआ है.