रांची: भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण योजना को लेकर झारखंड के मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था करें कि टीकाकरण से राज्य का एक भी बच्चा ना छूटने ना पाए.
योजना का लाभ
डॉ डीके तिवारी ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष अभियान को और भी गति देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा जो 2 दिसंबर 2019 से शुरू होकर मार्च 2020 तक चलेगा. सभी विभागों को निर्देश देते हुए सचिव ने कहा कि अपने-अपने विभागों के साथ अलग-अलग बैठक करें और विभागों से समन्वय बनाकर मिशन को सफल बनाने के लिए 2 दिसंबर तक पूरी तरह कार्य योजना बना लें, ताकि इस योजना का लाभ राज्य के जंगलों और पहाड़ों के सुदूर इलाकों में बसे परिवारों के बच्चे और गर्भवती महिलाओं तक पहुंच सके.
ये भी पढ़ें-65 प्लस की तैयारी में जुटे मंत्री सरयू राय, जनसंपर्क कार्यालय का किया उद्घाटन
बीमारी होने से पहले रोकने है कार्यक्रम
सचिव ने कहा कि यह कार्यक्रम बीमारी होने से पहले उसे रोकने से जुड़ा है. इसीलिए यह सभी के लिये महत्वपूर्ण है. इस बैठक में मुख्य सचिव के अलावा स्कूली शिक्षा के प्रधान सचिव एमपी सिंह, स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, कल्याण सचिव हिमानी पांडे, महिला बाल विकास सचिव अमिताभ कौशल और पंचायत राज्य सचिव प्रवीण टोप्पो सहित यूनिसेफ डब्ल्यूएचओ सहित अन्य संबंधित संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे.