ETV Bharat / state

कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग को लेकर बैठक, ड्राई रन के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल को दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 3:44 PM IST

रांची में कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जहां ड्राई रन के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल को दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई.

meeting on cooperation in covid-19 vaccination in ranchi
कोविड-19 वैक्सीनेशन सहयोग पर बैठक

रांची: कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग और सहभागिता को लेकर गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में जिले के सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, कोविड-19 की रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय, प्रभारी पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर


कोविड ड्राई रन का प्रोसेस
इस बैठक में निजी अस्पतालों के संचालकों और प्रतिनिधियों को कोविड वैक्सीनेशन और कोविड ड्राई रन का प्रोसेस फाॅलो करने की जानकारी दी गई. डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डाॅक्टर अनूप ने भारत सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइस के बारे में निजी अस्पतालों के संचालकों और प्रतिनिधियों को बताया.

वैक्सीनेशन सेंटर पर सारी व्यवस्था
भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर में हेल्पडेस्क एरिया, वेटिंग एरिया, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम की व्यवस्था से संबंधित जानकारी सभी को दी गई. वैक्सीनेशन सेंटर पर शौचालय, पानी, बिजली, इंटरनेट कनेक्टिविटी वेंटीलेशन, एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर भी निजी अस्पतालों को बताया गया.

इसे भी पढ़ें-त्रिपक्षीय समझौते से सरकार का अलग होना सही फैसला, मंत्री आलमगीर आलम का बयान


पांच लोगों की टीम की गई गठीत
वैक्सीनेशन सेंटर में टीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि एक सेंटर में 5 लोगों की टीम होगी. इनमें चार वैक्सीनेशन ऑफिसर और एक वैक्सीनेटर होंगे. सेंटर पर आने वाले लाभार्थियों का वेरिफिकेशन करने के बाद कोविड अप्लीकेशन पर उनके रिकॉर्ड की एंट्री की जाएगी. वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लाभार्थियों की पहचान फोटोयुक्त पहचान पत्र से की जाएगी.

सीएचसी में किया जाएगा कोविड ड्राई रन
सिविल सर्जन वीबी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल और जिले के सभी सीएचसी में शुक्रवार को कोविड ड्राई रन किया जाएगा. सीएचसी में किसी तरह की समस्या आने पर दूसरे साइट पर ड्राई रन की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि ड्राई रन को लेकर निजी अस्पतालों के साथ ऑपरेशनल गाइडलाइन शेयर किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल और सीएचसी में होने वाले ड्राई रन को की व्यवस्था को देखने के लिए निजी अस्पतालों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही ड्राई रन करने वाले निजी अस्पतालों से सूची भी मांगी गई है. कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले फेज में तीन प्रायरिटी ग्रुप बनाए गए हैं. इनमें सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स, इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स और फिर 50 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग हैं.

रांची: कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग और सहभागिता को लेकर गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में जिले के सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, कोविड-19 की रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय, प्रभारी पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर


कोविड ड्राई रन का प्रोसेस
इस बैठक में निजी अस्पतालों के संचालकों और प्रतिनिधियों को कोविड वैक्सीनेशन और कोविड ड्राई रन का प्रोसेस फाॅलो करने की जानकारी दी गई. डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डाॅक्टर अनूप ने भारत सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइस के बारे में निजी अस्पतालों के संचालकों और प्रतिनिधियों को बताया.

वैक्सीनेशन सेंटर पर सारी व्यवस्था
भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर में हेल्पडेस्क एरिया, वेटिंग एरिया, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम की व्यवस्था से संबंधित जानकारी सभी को दी गई. वैक्सीनेशन सेंटर पर शौचालय, पानी, बिजली, इंटरनेट कनेक्टिविटी वेंटीलेशन, एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर भी निजी अस्पतालों को बताया गया.

इसे भी पढ़ें-त्रिपक्षीय समझौते से सरकार का अलग होना सही फैसला, मंत्री आलमगीर आलम का बयान


पांच लोगों की टीम की गई गठीत
वैक्सीनेशन सेंटर में टीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि एक सेंटर में 5 लोगों की टीम होगी. इनमें चार वैक्सीनेशन ऑफिसर और एक वैक्सीनेटर होंगे. सेंटर पर आने वाले लाभार्थियों का वेरिफिकेशन करने के बाद कोविड अप्लीकेशन पर उनके रिकॉर्ड की एंट्री की जाएगी. वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लाभार्थियों की पहचान फोटोयुक्त पहचान पत्र से की जाएगी.

सीएचसी में किया जाएगा कोविड ड्राई रन
सिविल सर्जन वीबी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल और जिले के सभी सीएचसी में शुक्रवार को कोविड ड्राई रन किया जाएगा. सीएचसी में किसी तरह की समस्या आने पर दूसरे साइट पर ड्राई रन की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि ड्राई रन को लेकर निजी अस्पतालों के साथ ऑपरेशनल गाइडलाइन शेयर किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल और सीएचसी में होने वाले ड्राई रन को की व्यवस्था को देखने के लिए निजी अस्पतालों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही ड्राई रन करने वाले निजी अस्पतालों से सूची भी मांगी गई है. कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले फेज में तीन प्रायरिटी ग्रुप बनाए गए हैं. इनमें सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स, इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स और फिर 50 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.