रांची: जिला के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष कार्यक्रम आयोजन को लेकर कलक्ट्रेट में बैठक हुई, जिसमें उपायुक्त छवि रंजन ने 01.01.2021 को अहर्ता तिथि मानकर तैयार की जानेवाली मतदाता सूची की तैयारी के संबंध में जरूरी निर्देश दिए.
चलाया जाएगा विशेष अभियान
उपायुक्त ने उपस्थित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नई मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से 28 नवंबर 2020 और 29 नवंबर 2020 और 05 दिसंबर 2020 और 06 दिसंबर 2020 को पूरे रांची जिला में विशेष अभियान चलाया जाएगा. इन सभी दिनों को रांची जिला के सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे. अगर कोई भी योग्य मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना चाहता है, तो वो अपने जरूरी दस्तावेज लेकर वहां पहुंच सकते हैं. इसके अलावा ऐसे वोटर जिनके नाम, पता में पिछले लिस्ट में कोई त्रुटी हो, तो वो उसको भी ठीक करवा सकते हैं. नवंबर और दिसंबर महीने के 2-2 दिन विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन
विशेष अभियान के अलावा 16.11.2020 से 15.12.2020 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, शुद्ध करने और स्थानांतरित करने के लिए दावा आपत्ति दिए जाने की अवधि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित की गई है. इस दौरान कोई भी आम नागरिक https://voterportal.eci.gov.in nvsp.in पोर्टल के जरिए भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकता है.