रांची: बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक बीजेपी मुख्यालय में हुई, जिसमें दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक की समीक्षा की गई और कार्यसमिति में लिए गए कार्यों के निष्पादन की रूपरेखा तैयार की गई.
इसे भी पढ़ें: रामेश्वर उरांव के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- कांग्रेस कर रही है नाटक
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों को कार्यसमिति के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और आने वाले बैठकों के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि बीजपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जिला से लेकर बूथ स्तर और मोहल्ला स्तर तक पहुंचने की जरुरत है, ताकि राज्य के अनुसूचित समाज के अंतिम व्यक्ति तक मोर्चा का पहुंच हो सके, तभी अनुसूचित समाज के लोगों के जीवन में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से बदलाव लाया जा सकेगा.
27 फरवरी को संत रविदास जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
अमर कुमार बाउरी ने मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णय को समय पर पूरा करने को लेकर चर्चा की और अगामी महीनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की. उन्होंने कहा कि सभी जिलों के जिला कार्यसमिति का गठन 15 फरवरी 2021 तक गठित हो जाए, यह सुनिश्चित करना है, जिला कार्यसमिति के गठन के बाद 20 फरवरी तक सभी जिलों में कार्यसमिति की बैठक आयोजित करनी है, मंडल कार्यसमिति की बैठक 28 फरवरी तक आयोजित किया जाना है. उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को संत रविदास जयंती बड़े स्तर पर आयोजित की जाएगी, सभी जिले में संत रविदास जयंती मनाने का कार्यक्रम तय किया गया, 23 फरवरी को सभी जिले में संत गाड़गे जयंती और 24 फरवरी को सभी जिले में माता सबरी की जयंती मनाई जाएगी.