ETV Bharat / state

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर हुई बैठक, राज्यसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति - MLA held a meeting with CM Hemant Soren in ranchi

राज्यसभा सीट के लिए महागठबंधन के दूसरे और कांग्रेस के उम्मीदवार शहजादा अनवर की जीत को लेकर विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ गुरुवार की देर शाम बैठक हुई. इस दौरान महागठबंधन के दोनों उम्मीदवारों की जीत को लेकर रणनीति बनाने पर चर्चा की गयी.

Meeting held at residence of Chief Minister
मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 3:05 AM IST

रांची: झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं और इसके लिए विधानसभा में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चुनाव मैदान में इन दोनों सीटों के लिए सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा, उसकी सहयोगी कांग्रेस और भाजपा के एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

इसी कड़ी में कांग्रेस के उम्मीदवार शहजादा अनवर की जीत को लेकर विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ गुरुवार की देर शाम बैठक की. राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से लगभग 12 घंटे पहले हुई, इस मीटिंग में न केवल मुख्यमंत्री बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री सोरेन ने सभी विधायकों को चुनाव से जुड़ी बारीकियों के बारे में अवगत कराया. साथ ही उन्होंने स्पष्ट तौर से महागठबंधन के दोनों उम्मीदवारों की जीत को लेकर रणनीति बनाने पर चर्चा की.

और पढ़ें- रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर

कौन है उम्मीदवार

राज्यसभा चुनाव में एक सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन उम्मीदवार हैं, जबकि अनवर को दूसरी सीट के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

भोज में शामिल हुए सीएम

गुरुवार की दोपहर में लंच स्ट्रेटजी के तहत कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के घर पर आयोजित भोज में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. साथ ही बुधवार की रात भी महागठबंधन के विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित की गई थी.

उम्मीदवारों के लिए वोट के जुगाड़ में लगे नेता

दरअसल, सारा मामला कांग्रेस के उम्मीदवार से शहजादा अनवर के लिए वोट जुटाने पर अटका है. गणना के अनुसार अनवर के पास महागठबंधन खेमे से लगभग 22 विधायकों का समर्थन है, जबकि जीत के लिए उन्हें पांच और विधायकों की जरूरत पड़ेगी. इसी नंबर को पूरा करने में कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य नेता जुटे हुए हैं.

संगठनात्मक स्तर पर फेरबदल कर रही जेएमएम

दूसरी ओर पलामू जिले में संगठन में फेरबदल करते हुए झामुमो ने पलामू जिले के सचिव मनवर जमा खान को पद मुक्त कर दिया गया. उनके जगह शानू सिद्दीकी को पार्टी ने जिला सचिव नियुक्त किया है. वहीं दूसरी तरफ हेमलाल कुमार मेहता को रांची जिला का सचिव बनाया गया है. इस बाबत पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडे ने गुरुवार को पत्र जारी कर दिया है.

रांची: झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं और इसके लिए विधानसभा में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चुनाव मैदान में इन दोनों सीटों के लिए सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा, उसकी सहयोगी कांग्रेस और भाजपा के एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

इसी कड़ी में कांग्रेस के उम्मीदवार शहजादा अनवर की जीत को लेकर विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ गुरुवार की देर शाम बैठक की. राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से लगभग 12 घंटे पहले हुई, इस मीटिंग में न केवल मुख्यमंत्री बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री सोरेन ने सभी विधायकों को चुनाव से जुड़ी बारीकियों के बारे में अवगत कराया. साथ ही उन्होंने स्पष्ट तौर से महागठबंधन के दोनों उम्मीदवारों की जीत को लेकर रणनीति बनाने पर चर्चा की.

और पढ़ें- रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर

कौन है उम्मीदवार

राज्यसभा चुनाव में एक सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन उम्मीदवार हैं, जबकि अनवर को दूसरी सीट के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

भोज में शामिल हुए सीएम

गुरुवार की दोपहर में लंच स्ट्रेटजी के तहत कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के घर पर आयोजित भोज में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. साथ ही बुधवार की रात भी महागठबंधन के विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित की गई थी.

उम्मीदवारों के लिए वोट के जुगाड़ में लगे नेता

दरअसल, सारा मामला कांग्रेस के उम्मीदवार से शहजादा अनवर के लिए वोट जुटाने पर अटका है. गणना के अनुसार अनवर के पास महागठबंधन खेमे से लगभग 22 विधायकों का समर्थन है, जबकि जीत के लिए उन्हें पांच और विधायकों की जरूरत पड़ेगी. इसी नंबर को पूरा करने में कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य नेता जुटे हुए हैं.

संगठनात्मक स्तर पर फेरबदल कर रही जेएमएम

दूसरी ओर पलामू जिले में संगठन में फेरबदल करते हुए झामुमो ने पलामू जिले के सचिव मनवर जमा खान को पद मुक्त कर दिया गया. उनके जगह शानू सिद्दीकी को पार्टी ने जिला सचिव नियुक्त किया है. वहीं दूसरी तरफ हेमलाल कुमार मेहता को रांची जिला का सचिव बनाया गया है. इस बाबत पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडे ने गुरुवार को पत्र जारी कर दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.