रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 में अपना प्रदर्शन बेहतर करने के लिए कांग्रेस लगातार राज्य में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. एक तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसके लिए सक्रिय है तो दूसरी तरफ पार्टी के सहयोगी संगठन भी तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. महिला कांग्रेस, सेवा दल, ओबीसी विभाग, एनएसयूआई के बाद रविवार को रांची के चिरौंधी में युवा कांग्रेस ने मिलन सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और एआईसीसी सदस्य अविनाश पांडे भी शामिल हुए. कार्यक्रम का समापन जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया के संकल्प के साथ किया गया.
झारखंड युवा कांग्रेस की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एआईसीसी सदस्य अविनाश पांडे ने कहा कि आज पूरे देश में नफरत और घृणा की राजनीति हो रही है. राजनीति के इस युग में युवाओं के कंधों पर अहम जिम्मेदारी आ गई है कि वे देश में प्रेम और सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब न होने दें. उन्होंने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने भी शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए लगभग 04 हजार किलोमीटर की यात्रा की. उनके नेता ने नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने की बात कही है. यह तभी संभव है जब युवा यह जिम्मेदारी लें कि हम समाज में नफरत नहीं फैलने देंगे.
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान लक्ष्य-राजेश ठाकुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि उनका शुरू से लक्ष्य कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान सुनिश्चित करना रहा है, इसलिए कांग्रेस और उसके फ्रंटियर संगठन लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित करने का काम करेगी जो अभी छुटे हुए हैं.
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि लोकसभा चुनाव को केंद्र में रखकर कांग्रेस पार्टी लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रही है. चाहे जनसरोकार के मुद्दे हों, महंगाई हो या बेरोजगारी, हर बार पार्टी ने सड़कों पर उतरकर संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आने वाले दिनों में केंद्र सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प ले चुके हैं.
पूर्व अध्यक्षों को किया सम्मानित: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि युवा कांग्रेस का उद्देश्य उन सभी वरिष्ठ नेताओं को मान-सम्मान देना है, जिन्होंने कभी न कभी युवा कांग्रेस को मजबूत करने में भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि आज जयशंकर पाठक, मणिशंकर, कुमार गौरव समेत उन सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया है, जिनके नेतृत्व में युवा कांग्रेस मजबूत हुई. अभिजीत राज ने कहा कि हमारी पार्टी आ अब लौट चलें कार्यक्रम भी चला रही है. ऐसे में बच्चा तिवारी सहित कई नेता जो किसी भी वजह से पार्टी से दूर चले गए थे उन्हें भी आज के कार्यक्रम में बुलाया गया है.
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि युवा कांग्रेस का मतलब जन सरोकार के मुद्दों पर आंदोलन है. सरकार किसी की भी हो, यूथ कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता के लिए वे लोग अहम हैं, जो अपने वोटों से सरकार बनाते हैं. उनके हितों के लिए संघर्ष करके ही पार्टी और संगठन को धार दी जा सकती है.