ETV Bharat / state

नगर निगम आयुक्त ने शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश - साफ-सफाई को लेकर रांची नगर निगम में बैठ

शनिवार को रांची नगर निगम में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का  विशेष ध्यान देने के साथ ही कई दूसरे दिशा-निर्देश जारी किए गए.

meeting by Municipal Commissioner
समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 12:24 PM IST

रांचीः रांची नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें नगर आयुक्त ने शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के कई जरूरी निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र के अंतर्गत सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया है.

बनाए गए तीन बीट प्लान

नगर आयुक्त ने बताया कि इसके लिए तीन बीट बनाए गए हैं. जिसमें पहला बीट प्लान हर घर से डोर टू डोर कलेक्शन के जरिए कूड़े का उठाव, दूसरा बिट प्लान विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में स्वीपिंग की व्यवस्था और तीसरा बीट प्लान नालियों के सफाई के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कलेक्शन हर हाल में सभी जगह पर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में CAB का असर, हावड़ा-खड़गपुर स्टेशन के पास उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, कई ट्रेनें रद्द

गृह निर्माण संबंधी अवशेषों के लिए 300 रूपए

कई स्थानों पर गृह निर्माण संबंधी अवशेषों को छोड़ दिया जाता है और उसका उठाव नहीं किया जाता है, जबकि नगर निगम में प्रावधान है कि मात्र 300 रुपए जमा करने पर एक ट्रैक्टर ट्रेलर बिल्डिंग मटेरियल अपशिष्ट हटाने की व्यवस्था है. जिसका लोग लाभ उठा सकते हैं. इसके व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं और अगर लंबे समय तक इसका उठाव नहीं किया जाता है तो एनफोर्समेंट टीम उन्हें चिन्हित कर फाइन भी लगा सकती है.

ये भी पढ़ें-गजराज के आतंक से आतंकित है ग्रामीण, जान बचाने के लिए रतजगा करने को मजबूर

हर गाड़ी में हो जिंगल की व्यवस्था
शहर में कचरा उठाव के लिए कलेक्शन में लगभग 170 गाड़ियां चल रही हैं. जिसमें से लगभग 135 गाड़ियों में जिंगल बज रहा है. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि दूसरे गाड़ियों में इस सप्ताह तक जिंगल की व्यवस्था की जाए. जिससे जब गाड़ियां कचरे के उठाव के लिए घरों में गलियों में पहुंचे, तो लोगों को पता चल जाए कि कचरे के उठाव के लिए गाड़ियां पहुंच गई है.

वहीं, डोर टू डोर कलेक्शन में 31 वार्ड के प्रतिवेदन के अनुसार छोटी गाड़ियों के जरिए 506 ट्रीप डोर टू डोर कलेक्शन का काम किया गया है. जो एक रिकॉर्ड के रूप में सामने आया है और उम्मीद जताई गई है कि इसमें और बढ़ोतरी होगी.

रांचीः रांची नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें नगर आयुक्त ने शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के कई जरूरी निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र के अंतर्गत सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया है.

बनाए गए तीन बीट प्लान

नगर आयुक्त ने बताया कि इसके लिए तीन बीट बनाए गए हैं. जिसमें पहला बीट प्लान हर घर से डोर टू डोर कलेक्शन के जरिए कूड़े का उठाव, दूसरा बिट प्लान विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में स्वीपिंग की व्यवस्था और तीसरा बीट प्लान नालियों के सफाई के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कलेक्शन हर हाल में सभी जगह पर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में CAB का असर, हावड़ा-खड़गपुर स्टेशन के पास उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, कई ट्रेनें रद्द

गृह निर्माण संबंधी अवशेषों के लिए 300 रूपए

कई स्थानों पर गृह निर्माण संबंधी अवशेषों को छोड़ दिया जाता है और उसका उठाव नहीं किया जाता है, जबकि नगर निगम में प्रावधान है कि मात्र 300 रुपए जमा करने पर एक ट्रैक्टर ट्रेलर बिल्डिंग मटेरियल अपशिष्ट हटाने की व्यवस्था है. जिसका लोग लाभ उठा सकते हैं. इसके व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं और अगर लंबे समय तक इसका उठाव नहीं किया जाता है तो एनफोर्समेंट टीम उन्हें चिन्हित कर फाइन भी लगा सकती है.

ये भी पढ़ें-गजराज के आतंक से आतंकित है ग्रामीण, जान बचाने के लिए रतजगा करने को मजबूर

हर गाड़ी में हो जिंगल की व्यवस्था
शहर में कचरा उठाव के लिए कलेक्शन में लगभग 170 गाड़ियां चल रही हैं. जिसमें से लगभग 135 गाड़ियों में जिंगल बज रहा है. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि दूसरे गाड़ियों में इस सप्ताह तक जिंगल की व्यवस्था की जाए. जिससे जब गाड़ियां कचरे के उठाव के लिए घरों में गलियों में पहुंचे, तो लोगों को पता चल जाए कि कचरे के उठाव के लिए गाड़ियां पहुंच गई है.

वहीं, डोर टू डोर कलेक्शन में 31 वार्ड के प्रतिवेदन के अनुसार छोटी गाड़ियों के जरिए 506 ट्रीप डोर टू डोर कलेक्शन का काम किया गया है. जो एक रिकॉर्ड के रूप में सामने आया है और उम्मीद जताई गई है कि इसमें और बढ़ोतरी होगी.

Intro:रांची. नगर आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षात्मक बैठक की गई । जिसमें विशेष रुप से निगम क्षेत्र में साफ-सफाई पर फोकस किया गया। नगर आयुक्त ने शहर ने सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कई जरूरी निर्देश दिए हैं।






Body:नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र के अंतर्गत सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए तीन बीट बनाए गए हैं।जिसमें पहला बीट प्लान प्रत्येक घर से डोर टू डोर कलेक्शन के माध्यम से कूड़े का उठाव, दूसरा बिट प्लान विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में स्वीपिंग की व्यवस्था और तीसरा बीट प्लान नालियों के सफाई के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा है कि डोर टू डोर कलेक्शन हर हाल में सभी जगह पर होना चाहिए।


वंही कई स्थानों पर गृह निर्माण संबंधी अवशेषों को छोड़ दिया जाता है और उसका उठा नहीं किया जाता है।जबकि नगर निगम में प्रावधान है कि मात्र 300 रुपये जमा करने पर एक ट्रैक्टर ट्रेलर बिल्डिंग मटेरियल अपशिष्ट हटाने की व्यवस्था है। जिसका लोग लाभ उठा सकते हैं। इसके व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं और अगर लंबे समय तक इसके उठाओ नहीं किए जाते हैं। तो एनफोर्समेंट टीम द्वारा उन्हें चिन्हित कर फाइन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
Conclusion:साथ ही शहर में  कचरा उठाओ के लिए कलेक्शन में लगभग 170 गाड़ियां चल रही हैं। जिसमे से लगभग 135 गाड़ियों में जिंगल बज रहा है।उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि अन्य सभी गाड़ियों में इस सप्ताह में जिंगल की व्यवस्था की जाए।ताकि जब गाड़ियां कचरे के उठाव के लिए घरों में गलियों में पहुंचे। तो लोगों को पता चल जाए कि कचरे के उठाओ के लिए गाड़ियां पहुंच गई है। वंही डोर टू डोर कलेक्शन में 31 वार्ड के प्रतिवेदन के अनुसार छोटी गाड़ियों के माध्यम से 506 ट्रीप डोर टू डोर कलेक्शन का काम किया गया है।जो एक रिकॉर्ड के रूप में सामने आया है और उम्मीद जताई गई है कि इसमें और बढ़ोतरी होगी ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.