रांची: राजधानी के भरम टोली में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो कि स्वास्थ्य विभाग पर सीधा सवाल खड़ी करती है. दरअसल भरम टोली में बने अटल मोहल्ला क्लीनिक में लाखों की दवा बर्बाद हो रही है, लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं है. ईटीवी भारत की टीम ने जब अटल मोहल्ला क्लीनिक में बर्बाद हो रही दवाईयों की तस्वीर कैद की तो कई ऐसी दवाई है जो कोरोना काल में काफी कारगर साबित होती है. लेकिन यह दवाई भी लापरवाही के कारण बर्बाद हो रही है.
इसे भी पढ़ें- दिल से सलामः मुसीबत में फंसे लोगों को निःशुल्क पहुंचा रहे दवा, जानिए कौन है ये शख्स ?
अगर यह दवा मरीजों के बीच वितरित की जाती तो कई मरीज इस दवा को खाने के बाद स्वस्थ होते. लेकिन सरकारी लापरवाही के कारण यह दवा बिना देखरेख के बर्बाद हो रही है. वहीं ईटीवी भारत की टीम ने जब स्थानीय प्रतिनिधि से बात की तो उन्होंने जिला प्रशासन पर ठीकरा फोड़ते हुए अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आए. वहीं रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद से बात की तो उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से लापरवाही है. मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को कार्यवाही करने का दिशानिर्देश दिया.
अटल मोहल्ला क्लीनिक के बंद रहने की वजह से स्थानीय लोगों को जो परेशानी हो रही है वह तो अलग है. बाकी इस मेडिकल इमरजेंसी के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था की यह लापरवाही कहीं न कहीं पूरे विभाग पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है.