रांची: मेकॉन ने पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 2020-21 में लगभग 14% की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 737.37 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त करने में सफलता पाई है जो अब तक का रिकॉर्ड है. वैश्विक कोविड-19 महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण चुनौतीपूर्ण वातावरण के बावजूद कंपनी ने इस ऊंचाई को पाने में सफलता पाई है.
इसे भी पढ़ें- कहरः आर्थिक तंगी से जूझ रहे ऑटो चालक, सड़क और पार्किंग में खड़ी हजारों ऑटो
कंपनी ₹10239.28 करोड़ के प्राप्त कुल आदेश ने पिछले सभी रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. बताते चलें कि वित्त वर्ष 19-20 की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 में लगभग 108% की वृद्धि हुई है. वर्ष 2020-21 के दौरान ईपीसी ऑर्डर बुकिंग में महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं जिसके तहत 1301.00 करोड़ रुपए की आर्डर बुकिंग हुई है.
इस वर्ष 2020-21 में लगभग 17.28 करोड़ रुपए का पूर्व लाभ होने की उम्मीद है,. इसे वैधानिक ऑडिट और सीएजी ऑडिट के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा. मेकॉन की ओर से बीएसएल, सेल, बोकारो में सीओबी 8 ईपीसी कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें क्वेंचिंग सिस्टम के पीजी टेस्ट को अप्रैल, 2021 में सफलतापूर्वक पूरा किया गया है.
जेएसडब्ल्यू के 8 एमटीपीए प्लेट प्लांट जोकि देश का सबसे बड़ा प्लांट है उसे 12 महीने के भीतर तैयार किया गया. इसी तरह डोल्वी और विजयनगर में भी 12 महीनों में तैयार कर अप्रैल, 2021 में इसे कमीशन कर दिया गया है. मेकॉन ने इन परियोजनाओं के लिए अभिकल्पन, अभियांत्रिकी एवं परामर्शी (डीईसी) सेवाएं प्रदान की हैं. मेकॉन ने वर्ष 2020-21 के दौरान सीएसआर गतिविधियों को पूरा करने के लिए कॉमन थीम के मुताबिक रांची और खूंटी जिलों में अपने अंगीकृत गांवों में नियमित रूप से स्वास्थ्य और पोषण कार्यक्रम (हेल्थकेयर एंड न्यूट्रीशन प्रोग्राम) को जारी रखा है.
इसे भी पढ़ें- जिंदा रहते इलाज के लिए भटके, मरकर भी शांति नसीब नहीं
वर्ष 2020 में भारत सरकार के कौशल विकास के तहत युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगारपूरक बनाने के लिए मेकॉन ने सीएसआर पहल के तहत गोद लिए हुए गांवों से 6 आदिवासी युवाओं को झारखंड टूल रूम, टाटीसिल्वई, रांची में 6 महीने के वेल्डिंग ट्रेनिंग कोर्स के लिए स्पांसर किया. इसके अलावा इस वर्ष 17 आदिवासी युवाओं को इस सीएसआर पहल के तहत स्पांसर किया जा रहा है. झारखंड टूल रूम, टाटीसिल्वई में वेल्डिंग तकनीशियन प्रशिक्षण के लिए 10 और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), हेहल, रांची में मशीन ऑपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग के लिए 7, 17 युवाओं की इस सूची में 3 लड़कियां भी शामिल हैं.