रांची: रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जलापूर्ति को लेकर राजनीति कर रही है. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है नगर निगम ने जलापूर्ति के लिए प्रस्तावित राशि आवंटित किया जाए. ताकि यहां की जनता को पानी के अभाव में परेशानी न हो.
मेयर ने कहा कि राज्य सरकार को जलापूर्ति पर राजनीति छोड़ शहर की जनता को पानी कैसे पिलाना है, इस पर विचार और ध्यान देने की जरूरत है. अभी तक पिछली सरकार से प्राप्त राशि और जलमल के लिए आवंटित राशि से ही जलापूर्ति की जाती रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
करोड़ों की राशि विभागीय आदेश के अनुसार पेयजल और स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार को हस्तांतरित की जा रही है और आगे भी करनी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी नगर विकास विभाग से पिछली सरकार द्वारा किये गए कार्यों की विभागीय फाइल से जानकारी निकालकर देख सकते हैं, लेकिन अधिकारी ऐसा नहीं कर रहे हैं और राजनीति का शिकार न हो.