रांची: आम लोगों को सुविधा और मजबूती प्रदान करने के लिए रांची नगर निगम ने एक इंफोर्समेंट टीम (enforcement team of Ranchi Municipal Corporation) का गठन किया था. जिसे निगम क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षा और निगम के आदेश पर अतिक्रमण जैसी व्यवस्था को रोकने की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन मेयर आशा लकड़ा (Ranchi Mayor Asha Lakra) ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस इंफोर्समेंट टीम को लोगों को सुविधा देने के लिए लाया गया था वो अब आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए (Mayor reprimanded enforcement team) हैं.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आवेदन और फोन कॉल के माध्यम से नगर निगम के क्षेत्र में रहने वाले शहर के सभी लोगों ने इंफोर्समेंट टीम की शिकायत की है. पिछले दिनों डोरंडा इलाके में रहने वाले एक स्थानीय के साथ बदसलूकी करते हुए 30 हजार हजार रुपये वसूल लिए. इसके अलावा भी मेयर आशा लकड़ा ने इंफोर्समेंट टीम की कई शिकायतें बताई. उन्होंने इंफोर्समेंट टीम के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सिर्फ आम लोगों को नहीं बल्कि निगम के जनप्रतिनिधि व पार्षद को भी धमकी देते हैं.
इंनफोर्समेंट (ENFORCEMENT TEAM) टीम के लोग अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर निकल कर निगम के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. इन्हीं सभी शिकायतों को देखते हुए आज समीक्षा बैठक की गई. साथ ही कई तरह की हिदायतें इनफोर्समेंट टीम को दी गई है. उन्होंने उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन को निर्देश दिया कि आगे से किसी भी तरह की शिकायत मिलती है तो इंनफोर्समेंट टीम पर सख्त कार्रवाई निगम के पदाधिकारी व अधिकारी करें.