रांची: राजधानी के वार्ड नंबर 41 और वार्ड 42 में सड़क और नाला निर्माण कार्य योजना का शिलान्यास गुरुवार को शहर की मेयर आशा लकड़ा ने किया. यह योजना लगभग 2.5 करोड़ रुपए की है.
शिलान्यास के मौके पर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि वार्ड 41 में वॉलीबॉल मैदान के चारों ओर निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य होगा. तो वहीं वार्ड 42 के न्यू एरिया गांधीनगर इलाके में लगभग 93 लाख रुपये की लागत से सड़क और नाली का निर्माण किया जाएगा. उनके कहना है कि लगभग 9 महीने के अंदर इन दोनों योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- नगर निगम का सफाई काम तेज, सड़क से ऊंची नालियां बन रहीं परेशानी का सबब
77 सड़क को किया गया है चिन्हित
उन्होंने कहा कि निगम का प्रयास है कि आम लोगों को हर बुनियादी सुविधा मिल सके. इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी प्रयास के तहत शहर के वार्डों में 77 सड़क को चिन्हित किया गया है. जिसके निर्माण कार्य के लिए टेंडर का प्रयास किया जा रहा है. इसके निर्माण से आम लोगों को सुविधाएं मुहैया होगी. वहीं इस अवसर पर मेयर ने आम लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की भी जानकारी देते हुए उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया. इस मौके पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे.