ETV Bharat / state

रांचीः मेयर की अध्यक्षता में हुई नगर निगम के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

राजधानी रांची में गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा ने निगम के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अर्बन हाट, नागा बाबा खटाल को बेहतर बनाने और डिशनरी तालाब को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

mayor asha lakra.
नगर निगम के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 5:03 PM IST

रांचीः मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को निगम के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें अर्बन हाट, नागा बाबा खटाल, डिस्टलरी तलाब और खादगढ़ा सब्जी मंडी को और कैसे बेहतर बनाया जा सके, इस पर चर्चा की गई है. इस संबंध में मेयर ने संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं.

डिशलरी तालाब में बने पार्क का विजिट
मेयर आशा लकड़ा ने अर्बन हाट, जिसका निर्माण कार्य 2016 में शुरु किया गया था. इसको लेकर मेयर ने कहा है कि निर्माण कार्य पिछली सरकार में ही रोक दिया गया था, जिसके बाद निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है और सरकार की तरफ से कोई निर्देश भी नहीं मिले है. ऐसे में इसके निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए प्लान बना करके परिषद की बैठक में रखा जाएगा और इससे संबंधित प्रस्ताव लाकर सरकार को पत्र भेजा जाएगा. वहीं नागा बाबा खटाल को बेहतर बनाने के लिए काम किए जाएंगे. साथ ही मेयर ने डिशलरी तालाब में बने पार्क का विजिट करने और अध्ययन कर रिपोर्ट बना कर देने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- अधिकारों की रक्षा को लेकर हाई कोर्ट पहुंची मेयर, डीसी के खिलाफ दायर की याचिका

पेपर लेस काम पर जोर
इसके अलावा खादगढ़ा सब्जी मंडी में सिर्फ नीचे ही सब्जी विक्रेता बैठते हैं. ऊपर तल्ला खाली रहता है. ऐसे में ऊपरी तल्ले को सही तरीके से बनाने पर चर्चा की गई है, ताकि फुटपाथ दुकानदार वहां दुकान लगा सकें. साथ ही मेयर ने वहां नए तरीके से दुकान आवंटन का निर्णय लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कई वार्ड में 14वें वित्त आयोग का बहुत काम हुआ है. अब देखने की जरूरत है कि 15वें वित्त के तहत क्या काम हो सकता है. उन कामों की योजना बना कर विभाग को भेजा जाएगा. साथ ही मेयर ने सख्त चेतावनी दी है कि जो लोग काम नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अब पेपर लेस काम पर जोर दिया जाएगा और सॉफ्टवेयर के माध्यम से काम किए जाएंगे. इसको लेकर इंजीनियर ट्रेनिंग ले रहे है, सारी चीजें ऑनलाइन होगी.

जन जागरण कार्यक्रम
वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मेयर ने कहा कि इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. अब नगर निगम में वही व्यक्ति प्रवेश करेंगे जो बहुत जरूरी काम से आये होंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरण कार्यक्रम चलाया जाएगा.

रांचीः मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को निगम के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें अर्बन हाट, नागा बाबा खटाल, डिस्टलरी तलाब और खादगढ़ा सब्जी मंडी को और कैसे बेहतर बनाया जा सके, इस पर चर्चा की गई है. इस संबंध में मेयर ने संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं.

डिशलरी तालाब में बने पार्क का विजिट
मेयर आशा लकड़ा ने अर्बन हाट, जिसका निर्माण कार्य 2016 में शुरु किया गया था. इसको लेकर मेयर ने कहा है कि निर्माण कार्य पिछली सरकार में ही रोक दिया गया था, जिसके बाद निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है और सरकार की तरफ से कोई निर्देश भी नहीं मिले है. ऐसे में इसके निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए प्लान बना करके परिषद की बैठक में रखा जाएगा और इससे संबंधित प्रस्ताव लाकर सरकार को पत्र भेजा जाएगा. वहीं नागा बाबा खटाल को बेहतर बनाने के लिए काम किए जाएंगे. साथ ही मेयर ने डिशलरी तालाब में बने पार्क का विजिट करने और अध्ययन कर रिपोर्ट बना कर देने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- अधिकारों की रक्षा को लेकर हाई कोर्ट पहुंची मेयर, डीसी के खिलाफ दायर की याचिका

पेपर लेस काम पर जोर
इसके अलावा खादगढ़ा सब्जी मंडी में सिर्फ नीचे ही सब्जी विक्रेता बैठते हैं. ऊपर तल्ला खाली रहता है. ऐसे में ऊपरी तल्ले को सही तरीके से बनाने पर चर्चा की गई है, ताकि फुटपाथ दुकानदार वहां दुकान लगा सकें. साथ ही मेयर ने वहां नए तरीके से दुकान आवंटन का निर्णय लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कई वार्ड में 14वें वित्त आयोग का बहुत काम हुआ है. अब देखने की जरूरत है कि 15वें वित्त के तहत क्या काम हो सकता है. उन कामों की योजना बना कर विभाग को भेजा जाएगा. साथ ही मेयर ने सख्त चेतावनी दी है कि जो लोग काम नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अब पेपर लेस काम पर जोर दिया जाएगा और सॉफ्टवेयर के माध्यम से काम किए जाएंगे. इसको लेकर इंजीनियर ट्रेनिंग ले रहे है, सारी चीजें ऑनलाइन होगी.

जन जागरण कार्यक्रम
वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मेयर ने कहा कि इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. अब नगर निगम में वही व्यक्ति प्रवेश करेंगे जो बहुत जरूरी काम से आये होंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरण कार्यक्रम चलाया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.