ETV Bharat / state

मेयर आशा लकड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को लिखा पत्र, कोरोना मरीजों के लिए अस्थाई कोविड अस्पताल की मांग

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के रोकने के लिए मेयर आशा लकड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से मेयर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई बिंदुओं पर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया है. उन्होंने कहा कि रांची में भी रायपुर की तर्ज पर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्थाई कोविड अस्पताल की व्यवस्था करने की आवश्यकता है.

mayor asha lakra wrote a letter to health minister banna gupta
मेयर आशा लकड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 3:32 PM IST

रांची: राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के लिए मेयर आशा लकड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से मेयर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निम्नांकित बिंदुओं पर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया है. ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके और लोगों की मदद की जा सके.


ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से जरूरी सामानों को स्टॉक करने की कहीं होड़ न मच जाए, केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट


पत्र में क्या है

पत्र के माध्यम से मेयर ने कहा है कि वैक्सीनेशन का कार्य रांची नगर निगम के वार्ड स्तर पर संबंधित वार्ड कार्यालय में शुरू कराया जाए. ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका दिया जा सके. वर्तमान में राजधानी की जनसंख्या के हिसाब से टीकाकरण केंद्रों की संख्या काफी कम है. इस कारण निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित की जा सके. प्रतिदिन आम लोगों के माध्यम से शिकायत की जा रही है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. अगर संबंधित सरकारी और निजी अस्पतालों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी जाए तो न सिर्फ समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि आम लोगों की शिकायतें भी दूर होंगी. रायपुर (छत्तीसगढ) स्थित इंडोर स्टेडियम में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त 360 बेड की व्यवस्था की गई है. इंडोर स्टेडियम को अस्थाई कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है. लिहाजा रांची में भी रायपुर की तर्ज पर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्थाई कोविड अस्पताल की व्यवस्था करने की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र की सुविधा फिर से हो उपलब्ध

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देख प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रवासी कुशल और अकुशल श्रमिक झारखंड स्थित अपने घर लौट रहे हैं. देसरे राज्यों से लौटने के बाद किसी के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई. तो किसी के समक्ष परिवार के भरण-पोषण की. लिहाजा राज्य सरकार को 2020 की तर्ज पर इन समस्याओं का समाधान करने की आवश्यकता है. लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न न हो, इसे ध्यान में रखते हुए एक बार फिर मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र और शहर के विभिन्न थानों में सामुदायिक किचन की सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. ताकि जरूरतमंदों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा सके.

रांची: राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के लिए मेयर आशा लकड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से मेयर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निम्नांकित बिंदुओं पर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया है. ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके और लोगों की मदद की जा सके.


ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से जरूरी सामानों को स्टॉक करने की कहीं होड़ न मच जाए, केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट


पत्र में क्या है

पत्र के माध्यम से मेयर ने कहा है कि वैक्सीनेशन का कार्य रांची नगर निगम के वार्ड स्तर पर संबंधित वार्ड कार्यालय में शुरू कराया जाए. ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका दिया जा सके. वर्तमान में राजधानी की जनसंख्या के हिसाब से टीकाकरण केंद्रों की संख्या काफी कम है. इस कारण निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित की जा सके. प्रतिदिन आम लोगों के माध्यम से शिकायत की जा रही है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. अगर संबंधित सरकारी और निजी अस्पतालों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी जाए तो न सिर्फ समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि आम लोगों की शिकायतें भी दूर होंगी. रायपुर (छत्तीसगढ) स्थित इंडोर स्टेडियम में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त 360 बेड की व्यवस्था की गई है. इंडोर स्टेडियम को अस्थाई कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है. लिहाजा रांची में भी रायपुर की तर्ज पर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्थाई कोविड अस्पताल की व्यवस्था करने की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र की सुविधा फिर से हो उपलब्ध

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देख प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रवासी कुशल और अकुशल श्रमिक झारखंड स्थित अपने घर लौट रहे हैं. देसरे राज्यों से लौटने के बाद किसी के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई. तो किसी के समक्ष परिवार के भरण-पोषण की. लिहाजा राज्य सरकार को 2020 की तर्ज पर इन समस्याओं का समाधान करने की आवश्यकता है. लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न न हो, इसे ध्यान में रखते हुए एक बार फिर मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र और शहर के विभिन्न थानों में सामुदायिक किचन की सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. ताकि जरूरतमंदों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.