ETV Bharat / state

रांचीः ई-गवर्नेंस के लिए नई एजेंसी के टेंडर पर मेयर का प्रहार, कहा-सरकार नगर निकायों के काम में कर रही हस्तक्षेप - मेयर आशा लकड़ा ने कहा-सरकार नगर निकायों के काम में कर रही हस्तक्षेप

रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने ई-गवर्नेंस के लिए नई एजेंसी के लिए टेंडर निकाले जाने पर प्रदेश सरकार पर प्रहार किया. मेयर ने कहा कि प्रदेश सरकार निकायों के कामकाज में हस्तक्षेप कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए एजेंसी को काम देने की बात कही जा रही है, उनमें से कई निगम पहले ही कर चुका है.

birthday of ranchi mayor
मेयर को जन्मदिन की शुभकामना दी
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 9:11 PM IST

रांचीः मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को राज्य सरकार पर प्रहार किया. मेयर ने प्रदेश सरकार पर नगर निकायों के कार्यों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार नगर निकायों को पंगु बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर को जुडको के माध्यम से निकाला गया टेंडर इसका प्रमाण है. उन्होंने कहा कि जुडको के माध्यम से नगर निकायों में ई-गवर्नेंस और जीआईएस मैपिंग कार्य के लिए एक नई एजेंसी को चयनित करने के लिए टेंडर निकाला गया है, जबकि टेंडर में वर्णित अधिकांश कार्य रांची नगर निगम में पूर्व से ही किए जा चुके हैं.

मेयर ने कहा कि हेमंत सरकार नगर निकायों के हक और अधिकार से उन्हें वंचित करने की साजिश कर रही है. मीडिया से मेयर ने कहा कि राज्य सरकार को झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत निकायों की आवश्यकताएं पूछनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लगातार आम जनता की आवश्यकताओं को लेकर नगर विकास विभाग से फंड की मांग की जा रही है पर उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम में सेल्फ असेसमेंट, होल्डिंग टैक्स, म्युनिसिपल टैक्स, वाटर कनेक्शन, वाटर यूजर चार्ज की प्रक्रिया पूर्व से ही ऑनलाइन है. पूर्व में कार्यरत एजेंसी के माध्यम से इस दिशा में पब्लिक फ्रेंडली कई कार्य किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-सरना धर्म कोड पर 11 नवंबर को विशेष सत्र, राज्यपाल ने टीएसी की फाइल लौटाई

नई एजेंसी का चयन पैसे की बर्बादीः मेयर

मेयर ने कहा कि शहरवासियों के लिए रांची नगर निगम के माध्यम से मिलने वाली सेवाओं को और बेहतर करने की तैयारी की जा रही है. रांची नगर निगम की सेवाओं को पब्लिक फ्रेंडली बनाने की दिशा में काफी पैसे खर्च किए जा चुके हैं, अब फिर से नए सिरे से इन कार्यों के लिए किसी एजेंसी का चयन करना आम जनता के पैसों की बर्बादी है.

मेयर को दी जन्मदिन की शुभकामना

मेयर आशा लकड़ा के जन्मदिन के अवसर पर वार्ड पार्षद, विभिन्न संगठनों के लोग, नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने नगर निगम के कार्यालय कक्ष में केक काटकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी.

रांचीः मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को राज्य सरकार पर प्रहार किया. मेयर ने प्रदेश सरकार पर नगर निकायों के कार्यों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार नगर निकायों को पंगु बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर को जुडको के माध्यम से निकाला गया टेंडर इसका प्रमाण है. उन्होंने कहा कि जुडको के माध्यम से नगर निकायों में ई-गवर्नेंस और जीआईएस मैपिंग कार्य के लिए एक नई एजेंसी को चयनित करने के लिए टेंडर निकाला गया है, जबकि टेंडर में वर्णित अधिकांश कार्य रांची नगर निगम में पूर्व से ही किए जा चुके हैं.

मेयर ने कहा कि हेमंत सरकार नगर निकायों के हक और अधिकार से उन्हें वंचित करने की साजिश कर रही है. मीडिया से मेयर ने कहा कि राज्य सरकार को झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत निकायों की आवश्यकताएं पूछनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लगातार आम जनता की आवश्यकताओं को लेकर नगर विकास विभाग से फंड की मांग की जा रही है पर उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम में सेल्फ असेसमेंट, होल्डिंग टैक्स, म्युनिसिपल टैक्स, वाटर कनेक्शन, वाटर यूजर चार्ज की प्रक्रिया पूर्व से ही ऑनलाइन है. पूर्व में कार्यरत एजेंसी के माध्यम से इस दिशा में पब्लिक फ्रेंडली कई कार्य किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-सरना धर्म कोड पर 11 नवंबर को विशेष सत्र, राज्यपाल ने टीएसी की फाइल लौटाई

नई एजेंसी का चयन पैसे की बर्बादीः मेयर

मेयर ने कहा कि शहरवासियों के लिए रांची नगर निगम के माध्यम से मिलने वाली सेवाओं को और बेहतर करने की तैयारी की जा रही है. रांची नगर निगम की सेवाओं को पब्लिक फ्रेंडली बनाने की दिशा में काफी पैसे खर्च किए जा चुके हैं, अब फिर से नए सिरे से इन कार्यों के लिए किसी एजेंसी का चयन करना आम जनता के पैसों की बर्बादी है.

मेयर को दी जन्मदिन की शुभकामना

मेयर आशा लकड़ा के जन्मदिन के अवसर पर वार्ड पार्षद, विभिन्न संगठनों के लोग, नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने नगर निगम के कार्यालय कक्ष में केक काटकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.