रांची: मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को बाजार शाखा की समीक्षा बैठक की, जिसमे उन्होंने कहा की शहर के सभी पार्किंग स्थलों पर अवैध वसूली, दुकान पर अनाधिकृत रूप से कब्जा, अवैध होर्डिंग और अवैध बोरिंग से संबंधित शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इसे रोकने के लिए सिटी मैनेजर और इंफोर्समेंट टीम संयुक्त रूप से दिन और रात अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी कर कार्रवाई करे.
कर्मचारियों को दिया निर्देश
मेयर ने पार्किंग स्थलों पर अवैध वसूली करने के मामले को लेकर उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर और बाजार शाखा के अन्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पार्किंग स्थलों की जांच करें. ताकि पार्किंग स्थलों पर अवैध वसूली करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
अधिकारियों को लगाई फटकार
मेयर आशा लकड़ा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए अवैध होर्डिंग पर बाजार शाखा के अधिकारियों को फटकार लगाई और अवैध रूप से होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने मेन रोड और शहर के मुख्य पथों पर लगाए गए होर्डिंग की जांच कर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
राजस्व में सुधार
मेयर आशा लकड़ा ने रांची नगर निगम के कई दुकानों पर बिना ऑक्शन किए अवैध रूप से कब्जा किया गया है. निगम के दुकानों पर अवैध रूप से कब्जे करने वालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने और संबंधित दुकानों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए हैं कि शहर के विभिन्न संस्थानों, दुकानों, बैंक और होटल के किनारे पार्किंग करने वाले रांची नगर निगम में आवेदन देकर प्रतिमाह एकमुश्त का भुगतान करें. इस व्यवस्था से पार्किंग स्थलों पर हो रही अवैध वसूली पर लगाम लगेगा. इस व्यवस्था से रांची नगर के राजस्व में भी सुधार होगा. पूर्व में निगम परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है.