रांची: नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से औपचारिक मुलाकात की है. धोनी इन दिनों रांची में हैं और जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में लगातार प्रैक्टिस के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फॉरेस्ट एक्ट 1927 में नहीं होगा कोई बदलाव, अर्जुन मुंडा ने निर्णय का किया स्वागत
महेंद्र सिंह धोनी हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं. क्रिकेट के अलावा भी उनका रुझान कई खेलों की तरफ रहा है. धोनी का फुटबॉल, टेनिस, टेबल टेनिस प्रेम किसी से छिपा नहीं है. इसके अलावा बैडमिंटन कबड्डी और रेसिंग से भी धोनी का लगाव रहा है. वहीं, कुछ दिन पहले ही माही जेएससीए कंट्री क्लब टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लिए थे और वे इस टूर्नामेंट के विजेता भी बने थे. इसी बीच धोनी ने रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा से औपचारिक मुलाकात भी की.