ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए बेहतर प्लानिंग की जरूरत: मेयर - कोरोना संक्रमण को लेकर मेयर आशा लकड़ा का निर्देश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रांची मेयर आशा लकड़ा ने आयुक्त मुकेश कुमार को बुधवार को दोपहर 2 बजे समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया है. इस दौरान कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए बेहतर प्लानिंग की जाएगी.

mayor asha lakra instructions regarding corona in ranchi
मेयर आशा लकड़ा
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 7:46 PM IST

रांचीः राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में सफाई और सेनेटाइजेशन कार्य युद्धस्तर पर किए जाने की जरूरत है. इसके साथ ही सफाईकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट, हैंड ग्लव्स, सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध कराने की जरूरत है. इसको लेकर मेयर ने मंगलवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार को निर्देश देते हुए कहा है कि इस विषम परिस्थिति में जनहित को देखते हुए बुधवार को दोपहर 2 बजे समीक्षा बैठक की जाए. ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए बेहतर प्लानिंग की जा सके.

इसे भी पढ़ें- रांची: मेयर और आयुक्त के बीच विवाद, 6 अप्रैल को होने वाली बैठक की अध्यक्षता को लेकर अब छिड़ी बहस



वार्ड स्तर पर पानी की समस्या का समाधान
मेयर आशा लकड़ा ने कहा है कि कहीं ऐसा न हो कि रांची नगर निगम के अधिकारी वार्ड स्तर पर पानी की समस्या का समाधान करते रहें और राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप धारण कर ले. जिला प्रशासन की ओर से लगातार माइक्रो कंटेनमेंटन जोन चिंहित किए जा रहे हैं. रिम्स और खेलगांव समेत अन्य स्थलों पर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की तैयारी की जा रही है. ऐसे में रांची नगर निगम के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व है कि सफाई और सेनेटाइजेशन से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए.


सेनेटाइजेशन से संबंधित संसाधनों की उपलब्धता
मेयर ने कहा है कि रांची नगर निगम में सफाई और सेनेटाइजेशन से संबंधित संसाधनों की उपलब्धता है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है. सेनेटाइजेशन कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल की आवश्यकता है, ताकि रोस्टर तैयार कर वार्ड स्तर पर गली मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर नियमित रूप से सेनेटाइजेशन कराया जा सके.



वार्डों में टैंकर से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति
मेयर ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना काल में रांची नगर निगम ने सेनेटाइजेशन कार्य में पूरे राज्य में रोल मॉडल की भूमिका निभाई थी. लिहाजा जनहित को ध्यान में रखते हुए इस चुनौती को पुनः स्वीकार करने की आवश्यकता है. इसके अलावा तापमान में हो रही वृद्धि को देखते हुए सभी वार्डों में टैंकर से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति करने की आवश्यकता है. ताकि लोग डीप बोरिंग या मिनी एचवाईडीटी स्थल पर पानी के लिए भीड़ एकत्रित न हो. वार्ड स्तर पर टैंकर से जलापूर्ति उपलब्ध कराने के दौरान लोगों के बीच शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने की आवश्यकता है. ताकि आम लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें.


वार्ड स्तर पर फॉगिंग और हैंड स्प्रे मशीन
मेयर ने कहा कि इसके साथ साथ मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वार्ड स्तर पर फॉगिंग और हैंड स्प्रे मशीन से नालियों और जलजमाव वाले क्षेत्रों में केमिकल छिड़काव कराने की आवश्यकता है. इन सभी कार्यों को बेहतर ढंग से करने के लिए रांची नगर निगम के कार्यालय में सशक्त कंट्रोल रूम स्थापित करने की आवश्यकता है. ताकि शहरवासियों की समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके.

रांचीः राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में सफाई और सेनेटाइजेशन कार्य युद्धस्तर पर किए जाने की जरूरत है. इसके साथ ही सफाईकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट, हैंड ग्लव्स, सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध कराने की जरूरत है. इसको लेकर मेयर ने मंगलवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार को निर्देश देते हुए कहा है कि इस विषम परिस्थिति में जनहित को देखते हुए बुधवार को दोपहर 2 बजे समीक्षा बैठक की जाए. ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए बेहतर प्लानिंग की जा सके.

इसे भी पढ़ें- रांची: मेयर और आयुक्त के बीच विवाद, 6 अप्रैल को होने वाली बैठक की अध्यक्षता को लेकर अब छिड़ी बहस



वार्ड स्तर पर पानी की समस्या का समाधान
मेयर आशा लकड़ा ने कहा है कि कहीं ऐसा न हो कि रांची नगर निगम के अधिकारी वार्ड स्तर पर पानी की समस्या का समाधान करते रहें और राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप धारण कर ले. जिला प्रशासन की ओर से लगातार माइक्रो कंटेनमेंटन जोन चिंहित किए जा रहे हैं. रिम्स और खेलगांव समेत अन्य स्थलों पर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की तैयारी की जा रही है. ऐसे में रांची नगर निगम के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व है कि सफाई और सेनेटाइजेशन से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए.


सेनेटाइजेशन से संबंधित संसाधनों की उपलब्धता
मेयर ने कहा है कि रांची नगर निगम में सफाई और सेनेटाइजेशन से संबंधित संसाधनों की उपलब्धता है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है. सेनेटाइजेशन कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल की आवश्यकता है, ताकि रोस्टर तैयार कर वार्ड स्तर पर गली मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर नियमित रूप से सेनेटाइजेशन कराया जा सके.



वार्डों में टैंकर से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति
मेयर ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना काल में रांची नगर निगम ने सेनेटाइजेशन कार्य में पूरे राज्य में रोल मॉडल की भूमिका निभाई थी. लिहाजा जनहित को ध्यान में रखते हुए इस चुनौती को पुनः स्वीकार करने की आवश्यकता है. इसके अलावा तापमान में हो रही वृद्धि को देखते हुए सभी वार्डों में टैंकर से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति करने की आवश्यकता है. ताकि लोग डीप बोरिंग या मिनी एचवाईडीटी स्थल पर पानी के लिए भीड़ एकत्रित न हो. वार्ड स्तर पर टैंकर से जलापूर्ति उपलब्ध कराने के दौरान लोगों के बीच शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने की आवश्यकता है. ताकि आम लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें.


वार्ड स्तर पर फॉगिंग और हैंड स्प्रे मशीन
मेयर ने कहा कि इसके साथ साथ मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वार्ड स्तर पर फॉगिंग और हैंड स्प्रे मशीन से नालियों और जलजमाव वाले क्षेत्रों में केमिकल छिड़काव कराने की आवश्यकता है. इन सभी कार्यों को बेहतर ढंग से करने के लिए रांची नगर निगम के कार्यालय में सशक्त कंट्रोल रूम स्थापित करने की आवश्यकता है. ताकि शहरवासियों की समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.