ETV Bharat / state

रांची: मेयर आशा लकड़ा ने निगम के विभागों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

रांची जिले में शनिवार को मेयर आशा लकड़ा निगम के डिपार्टमेंट का निरीक्षण करने पहुंची. जहां इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के कई असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं पाए गए. इस पर मेयर ने जमकर फटकार लगाई. साथ ही निरीक्षण के दौरान कई दिशा निर्देश दिए.

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:29 PM IST

ranchi news
निगम के विभागों का निरीक्षण

रांची: मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को 11 बजे निगम के डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया. इस दौरान इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के ज्यादातर असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं पाए गए, जिस पर मेयर भड़क उठी. उन्हें बताया गया कि सभी फील्ड वर्क में हैं. ऐसे में मेयर ने पूछा कि फील्ड ड्यूटी में इंजीनियर हैं या नहीं इसका क्या प्रमाण है. वहीं इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बाहरी लोगों के रहने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई है.

मेयर आशा लकड़ा ने किया निरीक्षण
मेयर आशा लकड़ा ने इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बाहरी लोगों से भी पूछताछ की. वहीं सुरक्षाकर्मियों को भी जमकर फटकार लगाई है. साथ ही मेयर आशा लकड़ा ने बाजार शाखा में निरीक्षण के दौरान खाली पड़ी कुर्सियों को देख पूछा कि सभी लोग कहां हैं, इस पर वहां मौजूद कर्मियों ने बताया कि नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे और सहायक शशि अब तक कार्यालय नहीं आए हैं.


इसे भी पढ़ें- स्कूल फीस मामले को लेकर अजय राय ने कांग्रेस पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- कंफ्यूज है गठबंधन


कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
आशा लकड़ा लॉज हॉस्टल बंद किए जाने की नोटिस देने वाले सहायक पर भी जमकर भड़की. अभिलेख शाखा में फैली गंदगी को देखकर सफाईकर्मियों को जल्द गंदगी साफ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जहां सुपरवाइजर को सफाई कराने की समय में कंट्रोल रूम में पाए जाने पर सफाई कार्य पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी. साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट का भी निरीक्षण किया.

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र काउंटर पर लगी भीड़
इसके अलावा नगर निगम के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र काउंटर पर लगी भीड़ को देखकर मेयर ने उपस्थित कर्मियों से पूछताछ की. वहीं मेयर आशा लकड़ा ने अमीन को भी फटकार लगाते हुए कहा कि अब तक वार्ड स्तर पर रांची नगर निगम के जमीनों की सूची क्यों नहीं तैयार की गई है. सिर्फ ऑफिस में बैठने और हाजिरी बनाने से काम नहीं चलेगा. जल्द से जल्द वार्ड स्तर पर नगर निगम से संबंधित जमीन की सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं.

रांची: मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को 11 बजे निगम के डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया. इस दौरान इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के ज्यादातर असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं पाए गए, जिस पर मेयर भड़क उठी. उन्हें बताया गया कि सभी फील्ड वर्क में हैं. ऐसे में मेयर ने पूछा कि फील्ड ड्यूटी में इंजीनियर हैं या नहीं इसका क्या प्रमाण है. वहीं इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बाहरी लोगों के रहने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई है.

मेयर आशा लकड़ा ने किया निरीक्षण
मेयर आशा लकड़ा ने इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बाहरी लोगों से भी पूछताछ की. वहीं सुरक्षाकर्मियों को भी जमकर फटकार लगाई है. साथ ही मेयर आशा लकड़ा ने बाजार शाखा में निरीक्षण के दौरान खाली पड़ी कुर्सियों को देख पूछा कि सभी लोग कहां हैं, इस पर वहां मौजूद कर्मियों ने बताया कि नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे और सहायक शशि अब तक कार्यालय नहीं आए हैं.


इसे भी पढ़ें- स्कूल फीस मामले को लेकर अजय राय ने कांग्रेस पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- कंफ्यूज है गठबंधन


कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
आशा लकड़ा लॉज हॉस्टल बंद किए जाने की नोटिस देने वाले सहायक पर भी जमकर भड़की. अभिलेख शाखा में फैली गंदगी को देखकर सफाईकर्मियों को जल्द गंदगी साफ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जहां सुपरवाइजर को सफाई कराने की समय में कंट्रोल रूम में पाए जाने पर सफाई कार्य पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी. साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट का भी निरीक्षण किया.

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र काउंटर पर लगी भीड़
इसके अलावा नगर निगम के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र काउंटर पर लगी भीड़ को देखकर मेयर ने उपस्थित कर्मियों से पूछताछ की. वहीं मेयर आशा लकड़ा ने अमीन को भी फटकार लगाते हुए कहा कि अब तक वार्ड स्तर पर रांची नगर निगम के जमीनों की सूची क्यों नहीं तैयार की गई है. सिर्फ ऑफिस में बैठने और हाजिरी बनाने से काम नहीं चलेगा. जल्द से जल्द वार्ड स्तर पर नगर निगम से संबंधित जमीन की सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.