रांची: मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को मान्या पैलेस होते हुए सराईटांड़, मिसिर गोंदा वार्ड-3 स्थित जोगो पहाड़, सिंदवार टोली, वार्ड-4 स्थित अंतु चौक के पास साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के लिए नगर आयुक्त भले ही 'चलो करें कोरोना को डाउन, रांची बनेगा नंबर वन टाउन' अभियान चला रहे हैं. लेकिन वास्तविकता यही है कि सफाई और सेनेटाइजेशन का काम मुख्य सड़कों तक ही सीमित है. इस दौरान काम ठीक न मिलने पर मेयर ने सुपरवाइजर को फटकार भी लगाई.
ये भी पढ़ें- तीसरे दिन लॉकडाउन तोड़ने वालों से आठ लाख से अधिक की वसूली, गढ़वा में पुलिस ने सर्वाधिक तीन लाख वसूले
साफ-सफाई पर दें ध्यान
मेयर ने कहा कि गली-मोहल्लों में कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं. रांची नगर निगम के अधिकारी न तो नियमित रूप से सफाई करा रहे हैं और न ही सेनेटाइजेशन का काम करा रहे हैं. 15 जून से मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. इसे ध्यान में रखते हुए नालियों की सफाई भी आवश्यक है. अगर साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया तो कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अन्य कई बीमारियां फैलने की आशंका रहेगी.
सेनेटाइजशन करने का निर्देश
मेयर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि मुख्य पथों को छोड़ कर संबंधित वार्ड के गली-मोहल्लों में साफ-सफाई और सेनेटाइजशन का कार्य न के बराबर हो रहा है. उन्होंने तत्काल संबंधित वार्डों के सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर को गाली-मोहल्लों में पड़े कूड़े के ढेर को हटाने के बाद सेनेटाइज करने का निर्देश दिया.
सुपरवाइजर को चेतावनी
मेयर के निर्देश के बाद तुरंत संबंधित क्षेत्रों में सफाई और सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया. उन्होंने वार्ड सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर को फटकार लगाते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्रों में नियमित रूप से डोर-टू-डोर कूड़े का उठाव सुनिश्चित कराएं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए नियमित रूप से सेनेटाइजेशन कार्य भी कराएं. सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा सफाई और सेनेटाइजेशन से संबंधित शिकायत मिली तो उनकी तनख्वाह काटी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हटाया भी जा सकता है.
मेयर ने निरीक्षण की सूचना रांची नगर निगम के अधिकारियों को भी दी थी लेकिन मौके पर निगम के एक भी अधिकारी नहीं आए. मेयर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर 53 वार्डों में साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन से संबंधित कार्यों की समीक्षा को लेकर 20 मई को संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया है.