रांची: राजधानी रांची के इटकी थाना के रेलवे स्टेशन रोड पर रात्रि 11बजे बिचाली से लदा मैक्स पिकअप वैन में अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. लोगों ने बोरिंग मशीन से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, आग इतनी तेजी से लगी कि बिचाली और गाड़ी जल गई.
पिकअप वैन क्रमांक जेएच 22 ए 1665 खूंटी जिला के तमाड़ से बिचाली लेकर चालक सुनील कुमार गुप्ता इटकी बस्ती स्थित अर्जुन के यहां ले जा रहा था. स्टेशन रोड इटकी में सड़क पर वाहन झूलते बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिसके कारण आग गई. वहीं, आस-पास के घरों के लोग भी बाहर आ गए. चालक ने किसी तरह गाड़ी रोककर अपनी जान बचाई, लेकिन गाड़ी जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें- हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले पर झारखंड HC में फैसला कल, इतिहास के शिक्षक नियुक्ति पर लग सकती है मुहर
लोगों का कहना है कि आग इतनी तेज थी कि गाड़ी और बिचाली जलकर राख हो गई. बता दें कि अचानक आग लगने के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके बाद लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.