ETV Bharat / state

4 मई से मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं , कोविड-19 को देखते हुए विशेष सतर्कता - रांची समाचार

एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस दौर में 4 मई से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रहीं हैं, जिसको लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

jharkhand academic council
झारखंड एकेडमिक काउंसिल
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 3:51 PM IST

रांचीः एक और फिर से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. दूसरी ओर कई परीक्षाएं मई महीने में शुरू हो रहीं हैं. सीबीएसई और आईसीएसई मैट्रिक बोर्ड की परीक्षाओं के अलावा 4 मई से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं भी होने जा रही हैं, जिसकी तैयारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल अपने स्तर पर कर रही है, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई परेशानियां इन परीक्षाओं के दौरान सामने आ सकती हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- 10वीं की परीक्षा की तैयारीः शिक्षक स्कूल प्रबंधक संबंधित बोर्ड परीक्षार्थियों को दे रहे हैं परामर्श


60 फीसदी सिलेबस से होगी परीक्षाएं
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर कोरोना महामारी के मद्देनजर पहले ही राज्य सरकार की ओर से 40 फीसद सिलेबस में कटौती की गई है. 60 फीसद सिलेबस के तहत ही यह दोनों परीक्षाएं होंगी. आठवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की गईं थी, लेकिन मार्च महीने में ही एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इस वजह से एक बार फिर मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर परेशानियां बढ़ने की संभावनाएं भी बढ़ गईं हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 4 से 21 मई तक परीक्षा आयोजित किए जाने को लेकर तिथि निर्धारित की गई है.

दो पालियों में परीक्षा
मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और इंटर की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी. विद्यार्थियों को अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा. ताकि वह प्रश्न पत्रों को बेहतर तरीके से समझ सकें और कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन का पालन भी हो सके. इन दोनों परीक्षाओं को लेकर एडमिट कार्ड भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी कर दिया गया है.


इसे भी पढ़ें- मैट्रिक-इंटर परीक्षा-2021ः मॉडल प्रश्न पत्र का डीईओ ने किया विमोचन, रेमेडियल क्लासेस का हुआ शुभारंभ

एडमिट कार्ड में गलती के सुधार के लिए लेकर कमेटी गठित
वहीं एडमिट कार्ड में अगर कोई गलती है तो इसके सुधार के लिए एक कमेटी जैक की ओर से गठित की गई है. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के अगर एडमिट कार्ड में त्रुटि है तो वह जैक से संपर्क कर इसका सुधार जल्द से जल्द कर सकते हैं.


कोविड को देखते हुए परीक्षा केंद्र की संख्या दोगुनी
कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी दोगुनी की गई है. इंटर और मैट्रिक मिलाकर परीक्षा केंद्रों की संख्या राज्य भर में लगभग 2,500 हैं. तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की भी व्यवस्था होगी. दरअसल कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है.

सात लाख से अधिक परीक्षार्थी
मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख 33 हजार 775 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्ट्स कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम मिलाकर कुल 3 लाख 32 हजार 523 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 6 अप्रैल से प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू होंगी. इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से सभी विद्यालय और इंटर कॉलेजों को इन परीक्षाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए आयोजित करने का निर्देश दिया गया है.

रांचीः एक और फिर से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. दूसरी ओर कई परीक्षाएं मई महीने में शुरू हो रहीं हैं. सीबीएसई और आईसीएसई मैट्रिक बोर्ड की परीक्षाओं के अलावा 4 मई से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं भी होने जा रही हैं, जिसकी तैयारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल अपने स्तर पर कर रही है, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई परेशानियां इन परीक्षाओं के दौरान सामने आ सकती हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- 10वीं की परीक्षा की तैयारीः शिक्षक स्कूल प्रबंधक संबंधित बोर्ड परीक्षार्थियों को दे रहे हैं परामर्श


60 फीसदी सिलेबस से होगी परीक्षाएं
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर कोरोना महामारी के मद्देनजर पहले ही राज्य सरकार की ओर से 40 फीसद सिलेबस में कटौती की गई है. 60 फीसद सिलेबस के तहत ही यह दोनों परीक्षाएं होंगी. आठवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की गईं थी, लेकिन मार्च महीने में ही एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इस वजह से एक बार फिर मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर परेशानियां बढ़ने की संभावनाएं भी बढ़ गईं हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 4 से 21 मई तक परीक्षा आयोजित किए जाने को लेकर तिथि निर्धारित की गई है.

दो पालियों में परीक्षा
मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और इंटर की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी. विद्यार्थियों को अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा. ताकि वह प्रश्न पत्रों को बेहतर तरीके से समझ सकें और कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन का पालन भी हो सके. इन दोनों परीक्षाओं को लेकर एडमिट कार्ड भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी कर दिया गया है.


इसे भी पढ़ें- मैट्रिक-इंटर परीक्षा-2021ः मॉडल प्रश्न पत्र का डीईओ ने किया विमोचन, रेमेडियल क्लासेस का हुआ शुभारंभ

एडमिट कार्ड में गलती के सुधार के लिए लेकर कमेटी गठित
वहीं एडमिट कार्ड में अगर कोई गलती है तो इसके सुधार के लिए एक कमेटी जैक की ओर से गठित की गई है. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के अगर एडमिट कार्ड में त्रुटि है तो वह जैक से संपर्क कर इसका सुधार जल्द से जल्द कर सकते हैं.


कोविड को देखते हुए परीक्षा केंद्र की संख्या दोगुनी
कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी दोगुनी की गई है. इंटर और मैट्रिक मिलाकर परीक्षा केंद्रों की संख्या राज्य भर में लगभग 2,500 हैं. तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की भी व्यवस्था होगी. दरअसल कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है.

सात लाख से अधिक परीक्षार्थी
मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख 33 हजार 775 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्ट्स कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम मिलाकर कुल 3 लाख 32 हजार 523 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 6 अप्रैल से प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू होंगी. इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से सभी विद्यालय और इंटर कॉलेजों को इन परीक्षाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए आयोजित करने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.