रांची: झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा (Matric Inter Exam in Jharkhand) आयोजित करने की तैयारी पूरी हो गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा इस वर्ष 14 मार्च से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है जिसको लेकर 5 जनवरी को बैठक जैक अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक होगी, जिसमें मुहर लगने की संभावना है. इसके बाद जल्द ही इस संबंध में जैक के द्वारा प्रोग्राम भी जारी कर दिया जाएगा.
14 मार्च से जैक एक्जाम 2023: (JAC Exams 2023) जानकारी के मुताबिक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन का कार्य अगले महीना फरवरी में शुरू होगा. प्रैक्टिकल परीक्षा फरवरी में पूरी कर ली जाएगी. होली के बाद 14 मार्च से लिखित परीक्षा आयोजित करने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक जेईई मेंस के दूसरे चरण की परीक्षा को देखते हुए जैक परीक्षा तिथि घोषित करेगी जिससे छात्रों को कोई परेशानी ना हो. जैक अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार महतो के अनुसार परीक्षा को लेकर काउंसिल पूरी तरह से तैयार है. राज्य सरकार के द्वारा इस संबंध में पहले ही निर्देश मिल चुका है और यह मार्च में आयोजित किए जाएंगे.
लेट फाइन के साथ फॉर्म भरने की समय सीमा समाप्त: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए 4 जनवरी तक लेट फाइन के साथ फॉर्म भरने की समय सीमा निर्धारित थी. जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि अब फॉर्म भरने की तारीख नहीं बढाई जायेगी. जैक के द्वारा विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारित कर परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. इस बार की परीक्षा में ओएमआर और आंसर शीट दोनों में ली जाएगी.
ऑनलाइन ले सकते हैं प्रवेश पत्र: परीक्षा में 40 अंक के बहु वैकल्पिक प्रश्न होंगे. वहीं, अन्य 40 अंक के सवाल अति लघु, लघु और दीर्घ उत्तरीय पूछे जाएंगे. जैक की तैयारी के अनुसार इस वर्ष जून के दूसरे सप्ताह में मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिए जाएंगे, जिससे छात्रों को अगली कक्षा में नामांकन के लिए सुविधा मिल सके. प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से फरवरी के प्रथम सप्ताह के बाद जारी किए जाने की संभावना है. गौरतलब है कि जैक के द्वारा पिछले वर्ष यानी 2022 में 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 के बीच मैट्रिक -इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी जो दो पालियों में आयोजित किया गया था जिसमें 8 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे.