ETV Bharat / state

रांचीः मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन, आर्च बिशप ने प्रेम और बलिदान का दिया संदेश

रांची में आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो एस जे रांची के आर्च बिशप ने मकुंदा में फादर बिनय और फादर संजय के साथ चालीसा के चौथे रविवार को मिस्सा अनुष्ठान किया.

Archbishop Felix Toppo SJ Ranchi's Archbishop performed the Missa ritual on the fourth Sunday
आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो एस जे रांची के आर्चबिशप ने चालीसा के चौथा रविवार को किया मिस्सा अनुष्ठान
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 8:44 AM IST

रांची: आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो एस जे रांची के आर्च बिशप ने मकुंदा में फादर बिनय और फादर संजय के साथ चालीसा के चौथे रविवार को मिस्सा अनुष्ठान किया. उन्होंने मसीही विश्वासियों को याद दिलाया कि ईश्वर ने मनुष्य से इतना प्यार किया कि उसने अपने इकलौते पुत्र को इस संसार को दे दिया. दूसरी ओर चर्च सामलौंग में सहायक बिशप थिओडोर मस्कारेन्हास ने चालीसा के चौथे रविवार को मिस्सा संपन्न अर्पित किया.

ये भी पढ़ें- जेल के सिपाहियों को भी चाहिए एक दिन का साप्ताहिक अवकाश, जेल आईजी से लगाई गुहार

आर्च बिशप ने संदेश में क्या कहा

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईश्वर प्रेम और क्षमाशील हैं, हम जितनी बार अपने गलत कार्यों के कारण उनसे दूर चले जाते हैं, वह हमें उतनी ही तत्परता से नया जीवन जीने के लिए बुलाता है. रविवार को मिस्सा के बाद कैथोलिक सभा के सदस्यों के साथ बैठक हुई. उसके बाद एक विशेष बैठक सामलौंग पल्ली के यूथ के साथ हुई. इस बैठक में सामलौंग पल्ली के नए यूथ समिति के चुनाव के संबंध में बिशप थिओडोर ने जोर देकर कहा कि पल्ली के उत्थान में यूथ की अहम भूमिका होती है, इसलिए पल्ली की सेवा, सेवा भाव से करें.

रांची: आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो एस जे रांची के आर्च बिशप ने मकुंदा में फादर बिनय और फादर संजय के साथ चालीसा के चौथे रविवार को मिस्सा अनुष्ठान किया. उन्होंने मसीही विश्वासियों को याद दिलाया कि ईश्वर ने मनुष्य से इतना प्यार किया कि उसने अपने इकलौते पुत्र को इस संसार को दे दिया. दूसरी ओर चर्च सामलौंग में सहायक बिशप थिओडोर मस्कारेन्हास ने चालीसा के चौथे रविवार को मिस्सा संपन्न अर्पित किया.

ये भी पढ़ें- जेल के सिपाहियों को भी चाहिए एक दिन का साप्ताहिक अवकाश, जेल आईजी से लगाई गुहार

आर्च बिशप ने संदेश में क्या कहा

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईश्वर प्रेम और क्षमाशील हैं, हम जितनी बार अपने गलत कार्यों के कारण उनसे दूर चले जाते हैं, वह हमें उतनी ही तत्परता से नया जीवन जीने के लिए बुलाता है. रविवार को मिस्सा के बाद कैथोलिक सभा के सदस्यों के साथ बैठक हुई. उसके बाद एक विशेष बैठक सामलौंग पल्ली के यूथ के साथ हुई. इस बैठक में सामलौंग पल्ली के नए यूथ समिति के चुनाव के संबंध में बिशप थिओडोर ने जोर देकर कहा कि पल्ली के उत्थान में यूथ की अहम भूमिका होती है, इसलिए पल्ली की सेवा, सेवा भाव से करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.