ETV Bharat / state

कोरोना संकट को लेकर झारखंड सरकार अलर्ट, कई शहरों में चलाया मास्क चेकिंग अभियान - महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का कहर एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. इसी के मद्देनजर झारखंड में आज से मास्क चेकिंग अभियान शुरू हो गया है. सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के नजर आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. राज्य के कई शहरों में प्रशासन ने मास्क चेकिंग अभियान चलाते हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की.

मास्क चेकिंग अभियान
मास्क चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 7:27 PM IST

रांचीः देश के कई राज्यों में कोरोना एक बार फिर से कहर ढहाने लगा है. महाराष्ट्र, पंजाब समेत अनेक राज्यों में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग कर प्रभावी कदम उठाने को कहा है. ऐसे में झारखंड में भी राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. इसी के तहत सूबे के कई शहरों में प्रशासन ने अभियान चलाते हुए कोरोना गाइडपालन करने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की अपील का दिखा असर, विधानसभा सत्र में मास्क लगाकर पहुंचे अधिकांश विधायक

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामले न बढ़ें इसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसके तहत गुरुवार से मास कैंपेन की शुरुआत कर दी गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के डीसी और एसएसपी ने मेन रोड के जीएल चर्च कंपलेक्स में स्थित दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. साथ ही आम जनता से भी कोविड-19 से बचाव के जारी गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है.

रांची में मास्क चेकिंग अभियान.

यह भी पढ़ेंः राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का तीन महीने में होगा गठन, सदन में सरकार का जवाब

डीसी छवि रंजन ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में संक्रमण से बचाव के जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका सभी लोग पालन करेंगे. तभी संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन आ गई है और टीकाकरण की प्रक्रिया भी जारी है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोरोना पर जीत हासिल कर ली गई है.

नागरिकों से सहयोग की अपील

उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग अभी भी जारी है. ऐसे में अगर अभी से सावधानी नहीं बरतते हैं. तो आने वाले समय में कोरोना के केस बढ़ सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से मास कैंपेन शुरू की गई है. ताकि कोरोना से बचाव के गाइडलाइन का सही तरीके से लोग पालन करें और इसे फैलने से रोकने में सहयोग कर सकें.

यह भी पढ़ेंः हो जाएं होशियार.. आज से झारखंड में होगी मास्क की चेकिंग

उन्होंने रांचीवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क जरूर पहनें, हाथ सैनिटाइज करें और लगातार साबुन से धोएं. वहीं शहर के दुकानदारों और प्रतिष्ठानों से अपील की है कि कस्टमर को बिना मास्क के इंट्री ना दें. साथ ही उनका हाथ सैनिटाइज करवाएं.

इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करें. उन्होंने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी पर ही लोग बाहर निकले. ताकि कोरोना की रोकथाम हो सके और इस पर जीत हासिल की जा सके.

दुमका में डीसी ने किया भ्रमण

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने आज शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से मास्क पहनने की अपील की . डीसी कई दुकानों में पहुंची और दुकानदारों को कहा कि आप खुद मास्क पहने और जो ग्राहक बिना मास्क के आते हैं उन्हें सामान ना दें . लोगों को चेतावनी भी दी गई कि अगर वे इन बातों को नहीं मानते हैं तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका में भले ही वर्तमान समय मे कोरोना के चार पॉजिटिव केस हैं , लेकिन दूसरे राज्यों में यह फिर से पनप रहा हैं. ऐसे में हमें सजग रहने की जरूरत है. लोग काफी नॉर्मल जीवन जीने लगे हैं कोई मास्क नहीं पहन रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए.

कोरोना के प्रति सजग रहें. कोरोना संक्रमण के जो सुरक्षा मापदंड है उसका पालन अवश्य करें. साथ ही साथ उपायुक्त ने बाजार भ्रमण के क्रम में पाया के काफी लोगों ने सड़क का अतिक्रमण किया है . उन लोगों को भी चेतावनी दी कि अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हजारीबाग में चला अभियान

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चौपारण प्रशासन ने बाजारों मे मास्क लोगो के बीच जाकर उन्हे मास्क पहने को लेकर प्रेरित किया. इस दौरान बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने दुकानों मे जाकर दुकानदार को मास्क लगाने और बिना मास्क के आए कस्टमर को जागरूक करने को कहा.

इस संबंध मे बीडीओ ने बताया की महाराष्ट्र और गुजरात में यहां के ज्यादातर मजदूर काम करते हैं. होली पर्व को लेकर सभी मजदूरों की वापसी की प्रबल संभावना है. ऐसे में अभी से ही लोगो को मास्क लगाने सहित कोविड 19 की सारी गाइडलाइन को मानना होगा उन्होंने कहा कि लोगों में लापरवाही काफी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब, 3 करोड़ राशन कार्ड रद्द करने और भूख से मौत को बताया गंभीर

इस वजह से मास्क लगाने में लोग शिथिल हो गए हैं. इसलिए लोगो को पहले आगाह किया जा रहा है अगर लोग नहीं मानते है तो सरकार के गाइडलाइन के अनुसार आगे की कारवाई होगी.

वहीं चोरदाहा स्थित समेकित चेक पोस्ट पर कोविड की जांच को लेकर बताया कि सरकार द्वारा आदेश आ जाने के बाद ही वहां जांच टीम लगाई जाएगी.

खूंटी में मास्क चेकिंग अभियान

झारखंड में संक्रमण की धीमी रफ्तार ने लोगों को लापरवाह बना दिया था. अब सरकार के दिशा निर्देश के बाद मास्क की अनिवार्यता पर जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

खूंटी जिले के चौक चौराहों में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर पुलिस टीम को ड्यूटी पर तैनात कर दिया है. खूंटी के ऊपर चौक, बाजार टांड, तमाड़ रोड, मुरहु, कर्रा, तोरपा, रनियां और अड़की के मुख्य चौक चौराहों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पैदल चल रहे राहगीरों को भी पुलिस टीम द्वारा मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है. वहीं बाइक, स्कूटी सवार लोगों को भी हेलमेट के साथ साथ मास्क लगाने का निर्देश दिया जा रहा है. चार पहिया वाहन, बस ट्रक में सवार ड्राइवर कंडक्टरों को भी खुंटी पुलिस वाहन रोककर मास्क लगाने का निर्देश दे रही है.

रामगढ़ में दिखी लापरवाही

झारखंड सरकार द्वारा मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है और इसको लेकर जिले भर में जांच अभियान शुरू कर दिया गया है.

रामगढ़ जिले में भी ट्रैफिक और जिला प्रशासन द्वारा कई जगहों पर मास्क को लेकर जांच अभियान शुरू किया गया है इस दौरान लोगों की लापरवाही साफ झलक रही है.

10 में से 1 लोग ही मास्क पहने नजर आ रहे हैं. प्रशासन द्वारा उन्हें नियमानुसार फाइन कर लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि घरों से निकलने वक्त मास्क का प्रयोग जरूर करें अन्यथा दंड के भागी होंगे.

परिवहन कार्यालय के कर्मी ने बताया कि उपायुक्त द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में हम लोग जांच अभियान चला रहे हैं और लोगों की से अपील के साथ-साथ नहीं पहनने वालों पर फाइन भी कर रहे हैं. वहीं कई लोग अपनी पैरवी पैठ दिखाते हुए भी नजर आए.

बोकारो में मास्क चेकिंग अभियान

बोकारो जिले में आज विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी में मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत पहले लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

चेकिंग के दौरान यह देखने को मिल रहा है कि लोग मास्क पहनने को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं .इसी को लेकर पुलिस के जवान और अधिकारी लोगों को मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ दर्ज FIR निरस्त, झारखंड हाई कोर्ट ने दी राहत

इस मसले पर जब एसपी चंदन झा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सचिव के पत्र के आलोक में उपायुक्त के साथ बैठक कर जगह-जगह टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है .उन्होंने कहा कि पहले लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. लेकिन अगर उसके बाद भी लोग जानबूझकर इस प्रकार की हरकत करते हैं तो उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मास्क लगाना वर्तमान समय में स्वास्थ के लिए बहुत जरूरी है .ऐसे में पहले लोगों से अपील की जा रही है बाद में के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी.

लातेहार में पुलिस का पैदल मार्च

लातेहार में जिला उपायुक्त के निर्देश पर बरवाडीह प्रखंड प्रशासन के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान की शुरुआत थाना मोड़ से प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के साथ-साथ सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी थाना प्रभारी प्रदीप वर्मा के द्वारा पुलिस जवानों के साथ मिलकर पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों और ग्राहकों को मास्क की समुचित उपयोग करने को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ चेतावनी भी दी गई.

व्यवसायिक प्रतिष्ठान बिना मास्क के पाया जाता है या ग्राहकों से लेनदेन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान को भी बंद कराया जा सकता है.

पैदल मार्च के दौरान लोगों को बस स्टैंड के सभी वाहनों और उन्हें बैठे यात्रियों के साथ-साथ पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक करने का काम किया गया है. इस दौरान अधिकारियों के द्वारा लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया .

जमशेदपुर में प्रशासन ने दिखाई सख्ती

कोरोना के कहर से अभी जमशेदपुरवासियों को निजात मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है.गुरुवार को शहर के साकची बाज़ार में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल और डीएसपी सीसीआर अरविंद कुमार ने मास्क चेकिंग किया. कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में 18 मार्च से विशेष मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत की जा रही है.

लोगों को चेतावनी दी गयी है, कि वे बिना मास्क के अपने घरों से बाहर न निकलें, सरकार ने जिले के सभी डीसी को निर्देशित किया है कि सरकारी गाइड लाइन का अक्षरसह: पालन सुनिश्चित किया जाए.

बिना मास्क घर से निकलने व पकड़े जाने पर फाइन के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई से भी गुजरना होगा. राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन अनुदेशकों का पालन करना अनिवार्य शर्त होगी.

गुरुवार को बिना मास्क के चलने वाले को रोका जा रहा है. और संदेह होने पर उनकी कोरोना जांच करायी जाएगी. एक बार फिर से देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. जमशेदपुर में वैक्सीन का डोज लेने वाले डॉक्टर और उनकी पत्नी भी कोरोन संक्रमित पाए गए हैं.

गिरिडीह में प्रशासन अलर्ट

झारखंड सरकार के निर्देश पर बगोदर बाजार में पुलिस और प्रशासन के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. सरकार के निर्देश पर बगोदर बाजार में पुलिस और प्रशासन के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके माध्यम से लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई. बगैर मास्क पहनकर चलने वाले लोगों को पुलिस- प्रशासन के द्वारा रोका गया एवं मास्क न पहनने पर फटकार लगाते हुए मास्क पहनकर चलने की हिदायत दी गई.

इस अभियान में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ राहुल कुमार उरांव सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जवान शामिल थे. इधर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए मास्क चेकिंग अभियान से इलाके में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के प्रति लोगों में सजगता देखी गई.

बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा है कि कोरोना संक्रमण में नियंत्रण के लिए सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. घर से निकलने पर सभी को मास्क पहनकर चलने की जरूरत है.

रांचीः देश के कई राज्यों में कोरोना एक बार फिर से कहर ढहाने लगा है. महाराष्ट्र, पंजाब समेत अनेक राज्यों में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग कर प्रभावी कदम उठाने को कहा है. ऐसे में झारखंड में भी राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. इसी के तहत सूबे के कई शहरों में प्रशासन ने अभियान चलाते हुए कोरोना गाइडपालन करने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की अपील का दिखा असर, विधानसभा सत्र में मास्क लगाकर पहुंचे अधिकांश विधायक

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामले न बढ़ें इसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसके तहत गुरुवार से मास कैंपेन की शुरुआत कर दी गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के डीसी और एसएसपी ने मेन रोड के जीएल चर्च कंपलेक्स में स्थित दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. साथ ही आम जनता से भी कोविड-19 से बचाव के जारी गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है.

रांची में मास्क चेकिंग अभियान.

यह भी पढ़ेंः राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का तीन महीने में होगा गठन, सदन में सरकार का जवाब

डीसी छवि रंजन ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में संक्रमण से बचाव के जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका सभी लोग पालन करेंगे. तभी संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन आ गई है और टीकाकरण की प्रक्रिया भी जारी है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोरोना पर जीत हासिल कर ली गई है.

नागरिकों से सहयोग की अपील

उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग अभी भी जारी है. ऐसे में अगर अभी से सावधानी नहीं बरतते हैं. तो आने वाले समय में कोरोना के केस बढ़ सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से मास कैंपेन शुरू की गई है. ताकि कोरोना से बचाव के गाइडलाइन का सही तरीके से लोग पालन करें और इसे फैलने से रोकने में सहयोग कर सकें.

यह भी पढ़ेंः हो जाएं होशियार.. आज से झारखंड में होगी मास्क की चेकिंग

उन्होंने रांचीवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क जरूर पहनें, हाथ सैनिटाइज करें और लगातार साबुन से धोएं. वहीं शहर के दुकानदारों और प्रतिष्ठानों से अपील की है कि कस्टमर को बिना मास्क के इंट्री ना दें. साथ ही उनका हाथ सैनिटाइज करवाएं.

इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करें. उन्होंने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी पर ही लोग बाहर निकले. ताकि कोरोना की रोकथाम हो सके और इस पर जीत हासिल की जा सके.

दुमका में डीसी ने किया भ्रमण

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने आज शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से मास्क पहनने की अपील की . डीसी कई दुकानों में पहुंची और दुकानदारों को कहा कि आप खुद मास्क पहने और जो ग्राहक बिना मास्क के आते हैं उन्हें सामान ना दें . लोगों को चेतावनी भी दी गई कि अगर वे इन बातों को नहीं मानते हैं तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका में भले ही वर्तमान समय मे कोरोना के चार पॉजिटिव केस हैं , लेकिन दूसरे राज्यों में यह फिर से पनप रहा हैं. ऐसे में हमें सजग रहने की जरूरत है. लोग काफी नॉर्मल जीवन जीने लगे हैं कोई मास्क नहीं पहन रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए.

कोरोना के प्रति सजग रहें. कोरोना संक्रमण के जो सुरक्षा मापदंड है उसका पालन अवश्य करें. साथ ही साथ उपायुक्त ने बाजार भ्रमण के क्रम में पाया के काफी लोगों ने सड़क का अतिक्रमण किया है . उन लोगों को भी चेतावनी दी कि अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हजारीबाग में चला अभियान

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चौपारण प्रशासन ने बाजारों मे मास्क लोगो के बीच जाकर उन्हे मास्क पहने को लेकर प्रेरित किया. इस दौरान बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने दुकानों मे जाकर दुकानदार को मास्क लगाने और बिना मास्क के आए कस्टमर को जागरूक करने को कहा.

इस संबंध मे बीडीओ ने बताया की महाराष्ट्र और गुजरात में यहां के ज्यादातर मजदूर काम करते हैं. होली पर्व को लेकर सभी मजदूरों की वापसी की प्रबल संभावना है. ऐसे में अभी से ही लोगो को मास्क लगाने सहित कोविड 19 की सारी गाइडलाइन को मानना होगा उन्होंने कहा कि लोगों में लापरवाही काफी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब, 3 करोड़ राशन कार्ड रद्द करने और भूख से मौत को बताया गंभीर

इस वजह से मास्क लगाने में लोग शिथिल हो गए हैं. इसलिए लोगो को पहले आगाह किया जा रहा है अगर लोग नहीं मानते है तो सरकार के गाइडलाइन के अनुसार आगे की कारवाई होगी.

वहीं चोरदाहा स्थित समेकित चेक पोस्ट पर कोविड की जांच को लेकर बताया कि सरकार द्वारा आदेश आ जाने के बाद ही वहां जांच टीम लगाई जाएगी.

खूंटी में मास्क चेकिंग अभियान

झारखंड में संक्रमण की धीमी रफ्तार ने लोगों को लापरवाह बना दिया था. अब सरकार के दिशा निर्देश के बाद मास्क की अनिवार्यता पर जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

खूंटी जिले के चौक चौराहों में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर पुलिस टीम को ड्यूटी पर तैनात कर दिया है. खूंटी के ऊपर चौक, बाजार टांड, तमाड़ रोड, मुरहु, कर्रा, तोरपा, रनियां और अड़की के मुख्य चौक चौराहों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पैदल चल रहे राहगीरों को भी पुलिस टीम द्वारा मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है. वहीं बाइक, स्कूटी सवार लोगों को भी हेलमेट के साथ साथ मास्क लगाने का निर्देश दिया जा रहा है. चार पहिया वाहन, बस ट्रक में सवार ड्राइवर कंडक्टरों को भी खुंटी पुलिस वाहन रोककर मास्क लगाने का निर्देश दे रही है.

रामगढ़ में दिखी लापरवाही

झारखंड सरकार द्वारा मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है और इसको लेकर जिले भर में जांच अभियान शुरू कर दिया गया है.

रामगढ़ जिले में भी ट्रैफिक और जिला प्रशासन द्वारा कई जगहों पर मास्क को लेकर जांच अभियान शुरू किया गया है इस दौरान लोगों की लापरवाही साफ झलक रही है.

10 में से 1 लोग ही मास्क पहने नजर आ रहे हैं. प्रशासन द्वारा उन्हें नियमानुसार फाइन कर लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि घरों से निकलने वक्त मास्क का प्रयोग जरूर करें अन्यथा दंड के भागी होंगे.

परिवहन कार्यालय के कर्मी ने बताया कि उपायुक्त द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में हम लोग जांच अभियान चला रहे हैं और लोगों की से अपील के साथ-साथ नहीं पहनने वालों पर फाइन भी कर रहे हैं. वहीं कई लोग अपनी पैरवी पैठ दिखाते हुए भी नजर आए.

बोकारो में मास्क चेकिंग अभियान

बोकारो जिले में आज विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी में मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत पहले लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

चेकिंग के दौरान यह देखने को मिल रहा है कि लोग मास्क पहनने को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं .इसी को लेकर पुलिस के जवान और अधिकारी लोगों को मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ दर्ज FIR निरस्त, झारखंड हाई कोर्ट ने दी राहत

इस मसले पर जब एसपी चंदन झा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सचिव के पत्र के आलोक में उपायुक्त के साथ बैठक कर जगह-जगह टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है .उन्होंने कहा कि पहले लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. लेकिन अगर उसके बाद भी लोग जानबूझकर इस प्रकार की हरकत करते हैं तो उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मास्क लगाना वर्तमान समय में स्वास्थ के लिए बहुत जरूरी है .ऐसे में पहले लोगों से अपील की जा रही है बाद में के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी.

लातेहार में पुलिस का पैदल मार्च

लातेहार में जिला उपायुक्त के निर्देश पर बरवाडीह प्रखंड प्रशासन के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान की शुरुआत थाना मोड़ से प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के साथ-साथ सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी थाना प्रभारी प्रदीप वर्मा के द्वारा पुलिस जवानों के साथ मिलकर पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों और ग्राहकों को मास्क की समुचित उपयोग करने को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ चेतावनी भी दी गई.

व्यवसायिक प्रतिष्ठान बिना मास्क के पाया जाता है या ग्राहकों से लेनदेन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान को भी बंद कराया जा सकता है.

पैदल मार्च के दौरान लोगों को बस स्टैंड के सभी वाहनों और उन्हें बैठे यात्रियों के साथ-साथ पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक करने का काम किया गया है. इस दौरान अधिकारियों के द्वारा लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया .

जमशेदपुर में प्रशासन ने दिखाई सख्ती

कोरोना के कहर से अभी जमशेदपुरवासियों को निजात मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है.गुरुवार को शहर के साकची बाज़ार में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल और डीएसपी सीसीआर अरविंद कुमार ने मास्क चेकिंग किया. कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में 18 मार्च से विशेष मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत की जा रही है.

लोगों को चेतावनी दी गयी है, कि वे बिना मास्क के अपने घरों से बाहर न निकलें, सरकार ने जिले के सभी डीसी को निर्देशित किया है कि सरकारी गाइड लाइन का अक्षरसह: पालन सुनिश्चित किया जाए.

बिना मास्क घर से निकलने व पकड़े जाने पर फाइन के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई से भी गुजरना होगा. राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन अनुदेशकों का पालन करना अनिवार्य शर्त होगी.

गुरुवार को बिना मास्क के चलने वाले को रोका जा रहा है. और संदेह होने पर उनकी कोरोना जांच करायी जाएगी. एक बार फिर से देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. जमशेदपुर में वैक्सीन का डोज लेने वाले डॉक्टर और उनकी पत्नी भी कोरोन संक्रमित पाए गए हैं.

गिरिडीह में प्रशासन अलर्ट

झारखंड सरकार के निर्देश पर बगोदर बाजार में पुलिस और प्रशासन के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. सरकार के निर्देश पर बगोदर बाजार में पुलिस और प्रशासन के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके माध्यम से लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई. बगैर मास्क पहनकर चलने वाले लोगों को पुलिस- प्रशासन के द्वारा रोका गया एवं मास्क न पहनने पर फटकार लगाते हुए मास्क पहनकर चलने की हिदायत दी गई.

इस अभियान में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ राहुल कुमार उरांव सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जवान शामिल थे. इधर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए मास्क चेकिंग अभियान से इलाके में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के प्रति लोगों में सजगता देखी गई.

बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा है कि कोरोना संक्रमण में नियंत्रण के लिए सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. घर से निकलने पर सभी को मास्क पहनकर चलने की जरूरत है.

Last Updated : Mar 18, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.