रांचीः गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. शहीद स्मारक पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू माल्यार्पण करने पहुंचेगी, लेकिन शहीद चौक की काफी दयनीय हालत में है. 25 जनवरी को भी यहां की साफ सफाई नहीं की गई है. जिला प्रशासन ने भी अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है.
इसे भी पढ़ें- पैसों की लेनदेन का थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल, SSP ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
दयनीय हालत
जिला स्कूल परिसर स्थित शहीद स्मारक को सजाया और संवारा गया है, लेकिन शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक की स्थिति काफी दयनीय है. यहां की न तो साफ-सफाई की गई है और न तो शहीद स्मारक के ऊपर की झाड़ियों को हटाया गया है. इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू यहां पहुंचेगी और शहीदों को श्रद्धांजलि देगी, लेकिन जिला प्रशासन के कान में अब तक जू नहीं रेंगी है.
शहीद स्मारक जिला स्कूल और शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक ऐतिहासिक महत्व हैं. अंग्रेजों ने इसी शहीद चौक पर देश के कई सेनानियों को गोली मार दी थी. शहीदों ने इस स्थान पर अपने प्राण की आहुति दी थी, लेकिन जिला प्रशासन का यह रवैया काफी दयनीय है.