रांची/चाईबासा: तारीख 11 अगस्त 2023, दिन शुक्रवार. चाईबासा के टोंटो थानाक्षेत्र के घने जंगल में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा का बंकर मिलने से सीआरपीएफ और पुलिस के जवान बेहद उत्साहित थे. एसपी आशुतोष शेखर ने बंकर में मौजूद सामान को जब्त कर वापस लाने का फैसला लिया. इसके लिए सीआरपीएफ 60 बटालियन और पुलिस बल के साथ ऑपरेशन शुरू हुआ. जब्त सामान वापस लाने के लिए एक ट्रैक्टर को ले जाया जा रहा था. ट्रैक्टर देखते ही मिसिर बेसरा का दस्ता समझ गया कि फोर्स क्या करने आ रही है.
ये भी पढ़ें- बम निरोधक दस्ता के सदस्य थे शहीद सुशांत कुमार, सारंडा को क्लीन करने में निभाई थी अहम जिम्मेवारी
माओवादियों ने लगा रखा था एंबुस: इसके बाद जो हुआ, वह दिल दहलाने वाला था. रांची के मेडिका में इलाजरत सीआरपीएफ के घायल जवान मुन्ना लाल यादव ने ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह से पूरे घटनाक्रम की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि माओवादी समझ गये थे कि फोर्स जंगल में क्यों घुस रही है. फोर्स को रोकने के लिए माओवादियों ने एंबुस लगा दिया. सुरक्षाबल के जवान इससे बेखबर थे. सावधानी के तौर पर सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते को सबसे आगे रखा गया था ताकि लैंड माइंस मिलने पर डिफ्यूज किया जा सके. लेकिन घने जंगल में आगे बढ़ते ही माओवादियों ने एके-47 से फायरिंग शुरू कर दी. हवलदार सुशांत कुमार खुंटिया को चंद सेकेंड के भीतर कई गोलियां लग गई. वह गिर पड़े. उनसे महज 10 मीटर की दूरी पर चल रहे जवान मुन्ना लाल यादव जबतक मोर्चा संभाल पाते, तबतक उनके पैर में भी गोली लग गई.
-
पश्चिमी सिंहभूम में नक्सल मुठभेड़ के दौरान शहीद होने सीआरपीएफ जवान सुशांत कुमार जी की शहादत को शत-शत नमन।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
परमात्मा दिवंगत अमर वीर शहीद सुशांत जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/Aso3cM49kH
">पश्चिमी सिंहभूम में नक्सल मुठभेड़ के दौरान शहीद होने सीआरपीएफ जवान सुशांत कुमार जी की शहादत को शत-शत नमन।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 11, 2023
परमात्मा दिवंगत अमर वीर शहीद सुशांत जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/Aso3cM49kHपश्चिमी सिंहभूम में नक्सल मुठभेड़ के दौरान शहीद होने सीआरपीएफ जवान सुशांत कुमार जी की शहादत को शत-शत नमन।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 11, 2023
परमात्मा दिवंगत अमर वीर शहीद सुशांत जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/Aso3cM49kH
आधे घंटे तक खून में लथपथ पड़े रहे सुशांत: जवान मुन्ना लाल यादव ने बताया कि माओवादियों की ओर से फायरिंग होते ही सुरक्षा बल और पुलिस ने भी जवाबी हमला बोल दिया. जख्मी हालत में उन्होंने भी जवाबी फायरिंग की. करीब आधे घंटे तक पूरा जंगल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा. उनकी आंखों के सामने हवलदार सुशांत गिरे हुए थे. उनको निकालने का मौका नहीं मिला. खून तेजी से बह रहा था. जैसे ही एहसास हुआ कि माओवादी भाग गये हैं तो अन्य जवानों ने खून से लथपथ हवलदार सुशांत को उठाया. एक गोली उनके हाथ को चिरते हुए सीने में समा गई थी. कई गोलियां जांघ में लगीं थी.
-
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की सूचना मिल रही है । इस अदम्य साहस और शहादत को नमन ।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक और घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। pic.twitter.com/UjOagyQzSI
">झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की सूचना मिल रही है । इस अदम्य साहस और शहादत को नमन ।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 11, 2023
एक और घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। pic.twitter.com/UjOagyQzSIझारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की सूचना मिल रही है । इस अदम्य साहस और शहादत को नमन ।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 11, 2023
एक और घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। pic.twitter.com/UjOagyQzSI
किस्मत ने एसपी आशुतोष का दिया साथ: जवान मुन्ना लाल यादव बनारस के रहने वाले हैं. उनके पैर को चिरते हुए एके-47 की गोली निकली थी. अब वह ठीक हैं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन शुरू हुआ तो एसपी आशुतोष शेखर सबसे आगे चल रहे थे. संयोग से कुछ दूरी सफर करने के बाद हमारी टीम को आगे कर दिया गया क्योंकि लैंड माइंस का खतरा था. अगर बदलाव नहीं किया गया होता तो शायद सुशांत की जगह एसपी साहब एंबुस में फंस गये होते. तकदीर ने उनका साथ दिया.
-
टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देते हुए CRPF 60 BN के सी.टी./जी.डी. सुशांत कुमार खुंटिया शहीद हो गए।
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इनके अदम्य साहस और बलिदान को शत-शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/u6XNu9SYaG
">टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देते हुए CRPF 60 BN के सी.टी./जी.डी. सुशांत कुमार खुंटिया शहीद हो गए।
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) August 11, 2023
इनके अदम्य साहस और बलिदान को शत-शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/u6XNu9SYaGटोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देते हुए CRPF 60 BN के सी.टी./जी.डी. सुशांत कुमार खुंटिया शहीद हो गए।
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) August 11, 2023
इनके अदम्य साहस और बलिदान को शत-शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/u6XNu9SYaG
बिखर गया शहीद सुशांत का परिवार: मेडिका में इलाजरत जवान मुन्ना लाल यादव की पत्नी ने कहा कि आप पत्रकार हैं तो सुशांत सर के परिवार के लिए कुछ करवाइये. मैंने कहा कि सरकार शहीद के परिवार का ख्याल रखती है. आप चिंता ना करें. तब उन्होंने सुशांत के घर की जो कहानी बताई, उसे सुनकर दिल बैठ गया. जांबाज मुन्ना लाल यादव ने बताया कि सुशांत जी ओड़िशा के क्योंझर के रहने वाले थे. बेहद सरल इंसान थे. उनके पिता का निधन हो चुका है. दो भाई थे, जिनमें से एक की मौत इसी साल फरवरी में हो गई थी. एक भाई का निधन पहले ही हो चुका है. दोनों भाभियां विधवा हैं. पूरे परिवार की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर थी. कुछ माह पहले ही सुशांत सर की शादी हुई थी. उनकी पत्नी दो माह की गर्भवती थीं. उनका पूरा परिवार बिखर गया है. इस परिवार को विशेष केयर की जरूरत है. यह कहते हुए उनकी आंखें नम हो गईं.
-
आज दि-13.08.23 को पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम,चाईबासा की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सबसे पहले टोंटो थाना क्षेत्र में भीषण मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हुए सी.टी./जी.डी. सुशांत कुमार खुंटिया,(60 BN CRPF) को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। pic.twitter.com/ygqGNfQKK8
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज दि-13.08.23 को पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम,चाईबासा की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सबसे पहले टोंटो थाना क्षेत्र में भीषण मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हुए सी.टी./जी.डी. सुशांत कुमार खुंटिया,(60 BN CRPF) को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। pic.twitter.com/ygqGNfQKK8
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) August 13, 2023आज दि-13.08.23 को पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम,चाईबासा की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सबसे पहले टोंटो थाना क्षेत्र में भीषण मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हुए सी.टी./जी.डी. सुशांत कुमार खुंटिया,(60 BN CRPF) को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। pic.twitter.com/ygqGNfQKK8
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) August 13, 2023
सीआरपीएफ और पुलिस के ज्वाइंट एक्शन का असर दिख रहा है. नक्सली सिमटते जा रहे हैं. बूढ़ापहाड़ से उखड़ने के बाद एक करोड़ के इनामी माओवादी मिसिर बेसरा ने पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में डेरा डाल रखा है. जंगल की आड़ में दस्ते को संगठित करने में जुटा है. छोटे छोटे दस्ते बनाकर सुरक्षा बलों को रोकने में जुटा है. इधर सुरक्षा बल और पुलिस के जवान लगातार ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहे हैं. आए दिन आईडी धमाके और मुठभेड़ हो रहे हैं. लेकिन 11 अगस्त को कुछ और होना था. मुन्ना लाल यादव ने कहा कि हमारा हौसला पस्त नहीं हुआ है. ठीक होते ही मैं फिर मैदान में उतरूंगा. सुशांत सर की शहादत का बदला लेकर रहूंगा.
ये भी पढ़ें- Police Naxalite Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद