ETV Bharat / state

बुढ़मू थाना को शादी का मंडप मान कर प्रेमी जोड़े ने किया विवाह, पुलिस वाले बने बाराती - बुढ़मू थाना में प्रशासनिक पहल से प्रेमी जोड़े का विवाह कराया गया

रांची के बुढ़मू थाना में प्रशासनिक पहल से प्रेमी जोड़े का विवाह कराया गया. विक्की उरांव और कांती कुमारी लगभग तीन वर्ष से साथ थे, इसी बीच लड़की गर्भवती हो गई. पारिवारिक सहमति नहीं बनने के कारण मामला थाना पहुंचा जिसके बाद उनकी शादी थाने में कराई गई.

बुढ़मू थाना को शादी का मंडप मान कर प्रेमी जोड़े ने किया विवाह, पुलिस वाले बने बाराती
प्रेमी जोड़े का विवाह
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 5:58 PM IST

रांचीः राजधानी के बुढ़मू थाना में प्रशासनिक पहल से प्रेमी युगल की विवाह थाने में कराई गई. इस दौरान दोनों के घर वालों के अलावा स्थानीय नेता भी थाना में मौजूद रहे और इस शादी के शाक्षी बने.

देखें पूरी खबर

य़ह भी पढ़ें- गुमला: पेट्रोल-डीजल में लगी 'आग' से लोग परेशान, कहा- परिवार चलाना हो रहा मुश्किल

जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाना क्षेत्र के उसकू गांव निवासी कांती कुमारी और खलारी थाना के विक्की उरांव का प्रेम प्रसंग लगभग तीन वर्ष से चल रहा था. इसी दौरान लड़की गर्भवती हो गई और उसके परिवार वाले लड़के के घर मामला को लेकर पहुंचे. जिसपर दोनों का विवाह पर परिवारिक सहमति नहीं बनी और मामला बुढ़मू थाना पहुंचा. जहां प्रशासनिक पहल से दोनों परिवार को बुलाकर विवाह कराया गया. इस दौरान इन प्रेमी युगल की विवाह कराने में झामुमो के नेता अजय वर्मा और सोमरा उरांव का सराहनीय योगदान रहा. वहीं थाना परिसर शिव मंदिर में विवाह के बाद प्रेमी युगल ने बुढ़मू थाना प्रभारी सिद्धेश्वर महथा का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

रांचीः राजधानी के बुढ़मू थाना में प्रशासनिक पहल से प्रेमी युगल की विवाह थाने में कराई गई. इस दौरान दोनों के घर वालों के अलावा स्थानीय नेता भी थाना में मौजूद रहे और इस शादी के शाक्षी बने.

देखें पूरी खबर

य़ह भी पढ़ें- गुमला: पेट्रोल-डीजल में लगी 'आग' से लोग परेशान, कहा- परिवार चलाना हो रहा मुश्किल

जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाना क्षेत्र के उसकू गांव निवासी कांती कुमारी और खलारी थाना के विक्की उरांव का प्रेम प्रसंग लगभग तीन वर्ष से चल रहा था. इसी दौरान लड़की गर्भवती हो गई और उसके परिवार वाले लड़के के घर मामला को लेकर पहुंचे. जिसपर दोनों का विवाह पर परिवारिक सहमति नहीं बनी और मामला बुढ़मू थाना पहुंचा. जहां प्रशासनिक पहल से दोनों परिवार को बुलाकर विवाह कराया गया. इस दौरान इन प्रेमी युगल की विवाह कराने में झामुमो के नेता अजय वर्मा और सोमरा उरांव का सराहनीय योगदान रहा. वहीं थाना परिसर शिव मंदिर में विवाह के बाद प्रेमी युगल ने बुढ़मू थाना प्रभारी सिद्धेश्वर महथा का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

Intro:बुढ़मू थाना प्रभारी की पहल से प्रेम प्रसंग युगल जोडी़ का विवाह कराया गया।

बुढ़मू थाना क्षेत्र के उसकू गाँव निवासी कांती कुमारी 20 वर्ष पिता सोमरा लोहरा और खेलारी थाना के विक्की उरांव 20 वर्ष पिता विरसा उरांव का प्रेम प्रसंग लगभग तीन वर्ष से चल रहा था। इसी दौरान प्रेमीका 9 महीने का गर्भवती हो गई । और प्रेमिका के परिवार वाले प्रेमी के घर मामले को लेकर पहुंचे। जिस पर दोनो का विवाह पर परिवारिक सहमति नहीं बनी और मामला बुढ़मू थाने पहुंची। जहां प्रशासनिक पहल से दोनो परिवार को बुलाकर विवाह कराया गया। इस दौरान इन प्रेमी युगल की विवाह कराने में झामुमो के नेता अजय वर्मा और सोमरा उरांव का सराहनिय योगदान रहा । वहीं थाना परिसर शिव मंदिर में विवाह के बाद प्रेमी युगल बुढ़मू थाना प्रभारी सिद्धेश्वर महथा का पैर छूकर आश्रीवाद लिया । और दोनो को थाने से घर विदा किया । इस मौके पर प्रेमी और प्रेमीका का माता पिता व परिवार वाले शामील थे।

बाईट

1- विक्की उरांव (प्रेमी)
2- विरसा उरांव (प्रेमी का पिता)
3-अजय वर्मा ( झामुमो नेता)Body:NoConclusion:No

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.