ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल में कई ट्रेनों का परिचालन दोबारा होगा शुरू, जानिए कहां-कहां के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन - लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल

कोरोना की दूसरी लहर कम होते जा रही है. इसे देखते हुए ट्रेनों का परिचालन भी धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है. कोरोना काल में रांची रेल मंडल में भी कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब कई ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू होने जा रहा है.

many trains will resumed operations in ranchi railway division
ट्रेन
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 7:46 PM IST

रांची: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 02812/02811 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन के स्थान पर सप्ताह में दो दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 02812 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 19/06/2021 से दिनांक 26/06/2021 तक हर शुक्रवार के स्थान पर प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को हटिया से प्रस्थान करेगी.

इसे भी पढ़ें: निजी स्कूलों का खस्ताहाल...महामारी में दाने-दाने को मोहताज हो रहे प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक, अब सरकार से मदद की आस


ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 21/06/2021 से दिनांक 28/06/2021 तक प्रत्येक रविवार के स्थान पर प्रत्येक रविवार और सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे.


कामख्या - रांची - कामख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन
यात्रियों की सुविधा के लिए कामख्या - रांची - कामख्या के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. ट्रेन संख्या 05662 कामख्या - रांची सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 29/06/2021 से प्रत्येक मंगलवार को कामख्या से चलेगी. कामख्या प्रस्थान मंगलवार 12:00 बजे, अलीपुरद्वार आगमन, 16:50 बजे प्रस्थान. 16:55 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी आगमन, 21:50 बजे प्रस्थान, 22:05 बजे, मालदा टाउन आगमन, 02:00 बजे प्रस्थान, 02:10 बजे, दुर्गापुर आगमन, 07:35 बजे प्रस्थान, 07:55 बजे, धनबाद आगमन, 10:15 बजे प्रस्थान, 10:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन, 12:00 बजे प्रस्थान, 12:05 बजे, मुरी आगमन, 13:03 बजे, प्रस्थान 13:05 बजे. रांची आगमन, बुधवार 14:25 बजे होगा. ट्रेन संख्या 05661 रांची - कामख्या - सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/06/2021 से प्रत्येक बुधवार को रांची से चलेगी.
रांची प्रस्थान बुधवार 20:30 बजे, मुरी आगमन 21:35 बजे प्रस्थान 21:40 बजे, बोकारो आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 22:50 बजे,धनबाद आगमन 00:40 बजे प्रस्थान 00:45 बजे, दुर्गापुर आगमन 02:58 बजे प्रस्थान 03:18 बजे, मालदा टाउन आगमन 08:25 बजे प्रस्थान 08:35 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी आगमन 12:45 बजे प्रस्थान 13:00 बजे, अलीपुरद्वार आगमन 18:10 बजे प्रस्थान 18:15 बजे एवं कामाख्या आगमन गुरुवार 23:30 बजे होगा.

इसे भी पढ़ें: 6 जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट का सीएम ने किया शिलान्यास, बोले- राज्य के सभी जिलों को मिलेगी सुविधा



हटिया - बेंगलुरु कैंट - हटिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन
यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया - बेंगलुरु कैंट - हटिया के बीच पूर्णत: आरक्षित सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. ट्रेन का हटिया प्रस्थान 18:25 बजे, राउरकेला 21:00 बजे प्रस्थान, 21:05 बजे, संबलपुर आगमन, 23:25 बजे प्रस्थान, 23:35 बजे, रायगड़ा आगमन, 05:20 बजे प्रस्थान, 05:25 बजे, विशाखापट्टनम आगमन, 08:35 बजे प्रस्थान, 08:55 बजे, विजयवाड़ा आगमन, 14:35 बजे प्रस्थान, 14:45 बजे, काटपाडी आगमन, 23:05 बजे प्रस्थान 23:10 बजे और बेंगलुरु कैंट आगमन (सोमवार) 03:15 बजे होगा .


22 और 29 जून को बेंगलुरू कैंट से चलेगी बेंगलुरु कैंट हटिया - सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08638 बेंगलुरु कैंट हटिया - सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार दिनांक 22/06/2021 और दिनांक 29/06/2021 को बेंगलुरु कैंट से चलेगी. बेंगलुरु कैंट प्रस्थान 00:20 बजे, काटपाडी आगमन 04:50 बजे, प्रस्थान 05:10 बजे, विजयवाड़ा आगमन 13:30 बजे, प्रस्थान 13:40 बजे, विशाखापट्टनम आगमन 20:05 बजे, प्रस्थान 20:25 बजे, रायगड़ा आगमन 23:25 बजे, प्रस्थान 23:30 बजे, संबलपुर आगमन 04:40 बजे, प्रस्थान 04:50 बजे, राउरकेला आगमन 07:45 बजे, प्रस्थान 07:50 बजे और हटिया आगमन (बुधवार) 11:15 बजे होगा. इन ट्रेनों में जनरेटर कार के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 06 कोच, वातानुकूलित 3 - टियर के 04 कोच, वातानुकूलित 2 - टियर का 01 कोच, कुल 19 कोच होंगे.

रांची: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 02812/02811 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन के स्थान पर सप्ताह में दो दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 02812 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 19/06/2021 से दिनांक 26/06/2021 तक हर शुक्रवार के स्थान पर प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को हटिया से प्रस्थान करेगी.

इसे भी पढ़ें: निजी स्कूलों का खस्ताहाल...महामारी में दाने-दाने को मोहताज हो रहे प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक, अब सरकार से मदद की आस


ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 21/06/2021 से दिनांक 28/06/2021 तक प्रत्येक रविवार के स्थान पर प्रत्येक रविवार और सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे.


कामख्या - रांची - कामख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन
यात्रियों की सुविधा के लिए कामख्या - रांची - कामख्या के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. ट्रेन संख्या 05662 कामख्या - रांची सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 29/06/2021 से प्रत्येक मंगलवार को कामख्या से चलेगी. कामख्या प्रस्थान मंगलवार 12:00 बजे, अलीपुरद्वार आगमन, 16:50 बजे प्रस्थान. 16:55 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी आगमन, 21:50 बजे प्रस्थान, 22:05 बजे, मालदा टाउन आगमन, 02:00 बजे प्रस्थान, 02:10 बजे, दुर्गापुर आगमन, 07:35 बजे प्रस्थान, 07:55 बजे, धनबाद आगमन, 10:15 बजे प्रस्थान, 10:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन, 12:00 बजे प्रस्थान, 12:05 बजे, मुरी आगमन, 13:03 बजे, प्रस्थान 13:05 बजे. रांची आगमन, बुधवार 14:25 बजे होगा. ट्रेन संख्या 05661 रांची - कामख्या - सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/06/2021 से प्रत्येक बुधवार को रांची से चलेगी.
रांची प्रस्थान बुधवार 20:30 बजे, मुरी आगमन 21:35 बजे प्रस्थान 21:40 बजे, बोकारो आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 22:50 बजे,धनबाद आगमन 00:40 बजे प्रस्थान 00:45 बजे, दुर्गापुर आगमन 02:58 बजे प्रस्थान 03:18 बजे, मालदा टाउन आगमन 08:25 बजे प्रस्थान 08:35 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी आगमन 12:45 बजे प्रस्थान 13:00 बजे, अलीपुरद्वार आगमन 18:10 बजे प्रस्थान 18:15 बजे एवं कामाख्या आगमन गुरुवार 23:30 बजे होगा.

इसे भी पढ़ें: 6 जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट का सीएम ने किया शिलान्यास, बोले- राज्य के सभी जिलों को मिलेगी सुविधा



हटिया - बेंगलुरु कैंट - हटिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन
यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया - बेंगलुरु कैंट - हटिया के बीच पूर्णत: आरक्षित सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. ट्रेन का हटिया प्रस्थान 18:25 बजे, राउरकेला 21:00 बजे प्रस्थान, 21:05 बजे, संबलपुर आगमन, 23:25 बजे प्रस्थान, 23:35 बजे, रायगड़ा आगमन, 05:20 बजे प्रस्थान, 05:25 बजे, विशाखापट्टनम आगमन, 08:35 बजे प्रस्थान, 08:55 बजे, विजयवाड़ा आगमन, 14:35 बजे प्रस्थान, 14:45 बजे, काटपाडी आगमन, 23:05 बजे प्रस्थान 23:10 बजे और बेंगलुरु कैंट आगमन (सोमवार) 03:15 बजे होगा .


22 और 29 जून को बेंगलुरू कैंट से चलेगी बेंगलुरु कैंट हटिया - सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08638 बेंगलुरु कैंट हटिया - सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार दिनांक 22/06/2021 और दिनांक 29/06/2021 को बेंगलुरु कैंट से चलेगी. बेंगलुरु कैंट प्रस्थान 00:20 बजे, काटपाडी आगमन 04:50 बजे, प्रस्थान 05:10 बजे, विजयवाड़ा आगमन 13:30 बजे, प्रस्थान 13:40 बजे, विशाखापट्टनम आगमन 20:05 बजे, प्रस्थान 20:25 बजे, रायगड़ा आगमन 23:25 बजे, प्रस्थान 23:30 बजे, संबलपुर आगमन 04:40 बजे, प्रस्थान 04:50 बजे, राउरकेला आगमन 07:45 बजे, प्रस्थान 07:50 बजे और हटिया आगमन (बुधवार) 11:15 बजे होगा. इन ट्रेनों में जनरेटर कार के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 06 कोच, वातानुकूलित 3 - टियर के 04 कोच, वातानुकूलित 2 - टियर का 01 कोच, कुल 19 कोच होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.