ETV Bharat / state

भारी बारिश ने ट्रेनों के परिचालन पर भी डाला असर, पटना जंक्शन पर भटकते रहे यात्री

लगातार हो रही बारिश के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिन्हें भागलपुर जाना है, उनके लिए रात 10 बजे तक कोई ट्रेन नहीं है.

भारी बारिश ने ट्रेनों के परिचालन पर भी डाला असर
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 10:44 PM IST

पटना: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका सीधा असर यातायात के संसाधनों पर भी दिखने लगा है. भारी बारिश के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिससे यात्रियों की समस्या बढ़ गई है.

देखें पूरी खबर

बारिश से परेशान यात्री
दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिन्हें भागलपुर जाना है, उनके लिए रात 10 बजे तक कोई ट्रेन नहीं है. इसके चलते लोग परेशान हैं. ट्रेन रद्द होने की वजह से सैकड़ों यात्री पूछताछ काउंटर में अपनी ट्रेनों की जानकारी ले रहे हैं. वहीं, कई ट्रेनों के रूट को भी बदला गया है. बारिश के कारण लोकल रूट की ट्रेनों पर बहुत ज्यादा असर देखने को मिला है. बता दें कि आरा जाने वाली रूट में भी कई ट्रेनें रद्द हुई है. जिस कारण रोजाना आरा से पटना अप-डाउन करने वाले यात्री परेशान हैं.

क्या कहते हैं यात्री?
यात्रियों ने बताया कि लगातार बारिश हो रही है. यहां 10 से 12 घंटे तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है. बाहर बारिश होने के कारण स्टेशन परिसर से बाहर भी नहीं जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी ट्रेन आ रही है, उसमें जरूरत से ज्यादा भीड़ है. कहीं से अंदर जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है.

पटना: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका सीधा असर यातायात के संसाधनों पर भी दिखने लगा है. भारी बारिश के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिससे यात्रियों की समस्या बढ़ गई है.

देखें पूरी खबर

बारिश से परेशान यात्री
दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिन्हें भागलपुर जाना है, उनके लिए रात 10 बजे तक कोई ट्रेन नहीं है. इसके चलते लोग परेशान हैं. ट्रेन रद्द होने की वजह से सैकड़ों यात्री पूछताछ काउंटर में अपनी ट्रेनों की जानकारी ले रहे हैं. वहीं, कई ट्रेनों के रूट को भी बदला गया है. बारिश के कारण लोकल रूट की ट्रेनों पर बहुत ज्यादा असर देखने को मिला है. बता दें कि आरा जाने वाली रूट में भी कई ट्रेनें रद्द हुई है. जिस कारण रोजाना आरा से पटना अप-डाउन करने वाले यात्री परेशान हैं.

क्या कहते हैं यात्री?
यात्रियों ने बताया कि लगातार बारिश हो रही है. यहां 10 से 12 घंटे तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है. बाहर बारिश होने के कारण स्टेशन परिसर से बाहर भी नहीं जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी ट्रेन आ रही है, उसमें जरूरत से ज्यादा भीड़ है. कहीं से अंदर जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है.

Intro:लगातार हो रही बारिश के कारण पटना में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश का असर यातायात के साधनों पर भी देखने को मिला है खासकर रेलवे पर इसका बड़ी बुरा असर देखने को मिला है. मौसम की बेरुखी के कारण कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं. कई ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है जिस कारण पटना जंक्शन पर यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.


Body:यात्रियों ने बताया कि वह सुबह से खड़े हैं और उन्हें भागलपुर जाना है लेकिन इसके लिए रात के 10:00 बजे से पहले कोई ट्रेन नहीं है. दिन के 2:00 बजे ट्रेन थी वह रद्द हो गई है. यात्रियों ने बताया कि लोकल रूट की ट्रेनों पर बहुत ज्यादा असर देखने को मिला है. आरा जाने वाले रूट में भी कई ट्रेनें रद्द हुई है जिस कारण जो यात्री रोजाना आरा से पटना अप डाउन करते हैं उन्हें सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी है. यात्रियों ने बताया कि बाहर लगातार बारिश हो रही है इस कारण वह स्टेशन परिसर से बाहर भी नहीं जा सकते हैं. यात्रियों ने कहा कि काफी मुश्किल हो रहा है यहां 10 से 12 घंटे तक ट्रेन के इंतजार के लिए समय काटने पड़ रहे हैं.


Conclusion:लगातार हो रही बारिश के बाद यात्रियों को जंक्शन से बाहर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भी कोई साधन नहीं मिल पा रहा है. इस कारण ट्रेन से उतरने के बाद भी यात्री पटना जंक्शन पर ही बारिश के छूटने का इंतजार करते हुए देखे गए. बहुत सारी ट्रेनें पटना जंक्शन से रद्द हुई है. अपनी ट्रेन का इंतजार करने के लिए और ट्रेन से उतरने के बाद गंतव्य तक जाने के लिए कोई साधन ना मिल पाने के कारण पटना जंक्शन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली. चारों तरफ सिर्फ यात्री यात्री नजर आ रहे थे कहीं भी कोई जगह खाली नहीं दिखाई पड़ा. पटना जंक्शन का चार्जिंग पॉइंट जो अक्सर खाली दिखाई पड़ता था वहां लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए इतनी भीड़ थी कि वहां भी लोग अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें कि पटना जंक्शन के सभी प्लेटफार्म ऊपर 15 से 20 मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट हैं और हर सपोर्ट में मोबाइल चार्जिंग के 15 प्लग हैं इसके बावजूद आज स्टेशन पर यात्रियों कितनी भी रहेगी जोकर अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए अपने नंबर का इंतजार करना पड़ा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.