ETV Bharat / state

टूरिज्म के लिहाज से खास है झारखंड, जानिए पर्यटकों के लिए क्या है तैयारी - Jharkhand news

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर झारखंड सरकार के द्वारा राजधानी रांची के आड्रे हाउस में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में जहां ग्रीन टूरिज्म पर वक्ताओं ने खुलकर विचार रखे. वहीं स्कूली छात्रों द्वारा वॉल पेंटिंग कर लोगों को झारखंड की मनोहारी वादियों में आने का आह्वान किया गया.

Programs in Audrey House of Ranchi
Programs in Audrey House of Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 8:42 PM IST

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर झारखंड में कार्यक्रम

रांची: झारखंड की संस्कृति और सभ्यता को दर्शाने की कोशिश फूड कॉर्नर के द्वारा किया गया. जहां एक से बढ़कर एक व्यंजन को लोगों ने खूब पसंद किया. देर शाम आड्रे हाउस झारखंड के लोकनृत्य से गूंजता रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए झारखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को बिखेरने की कोशिश कलाकारों ने की. इस मौके पर पर्यटन निदेशक अंजली यादव ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से चांडिल सहित राज्य के कई टूरिस्ट पैलेस को विकसित करने की व्यापक योजना बनाई गई है.

ये भी पढ़ें: World Tourism Day: नक्सली इलाके की बदल रही पहचान, पलामू के पर्यटन जोन में 70 हजार सैलानी आ रहे हर साल

अंतरराष्ट्रीय महत्व के हैं राज्य में कई टूरिस्ट पैलेस: झारखंड में अंतरराष्ट्रीय महत्व के दो दर्जन से अधिक पर्यटक स्थल हैं. जहां लाखों लोग हर साल आते हैं. धार्मिक लिहाज से देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम और दुमका के बासुकीनाथ धाम के अलावा पारसनाथ जैन मंदिर विश्वविख्यात है. इसके अलावा प्राकृतिक सुंदरता को बिखेरते कई पर्यटन स्थल भी हैं जहां सालों भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में 2020 की तुलना में 2021 में पर्यटकों की संख्या में करीब 234 फीसदी वृद्धि हुई थी.

नेतरहाट इको फेस्टिवल एक महीने तक चलेगा-अंजली: नेतरहाट इको फेस्टिवल-2023 के जरिए झारखंड सरकार देश दुनिया के पर्यटकों को झारखंड आने का न्योता दे रही है. एक महीने तक चलने वाले नेतरहाट इको फेस्टिवल में देश विदेश के मीडियाकर्मी के साथ-साथ इन्वेस्टर्स और कला क्षेत्र के लोगों का जमावड़ा लगेगा. इसके लिए तैयारी पर्यटन विभाग के द्वारा शुरू कर दी गई है. पर्यटन निदेशक अंजली यादव ने कहा कि नेतरहाट इको फेस्टिवल को एतिहासिक बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. सड़क निर्माण से लेकर एक फेस्टिवल में आने वाले पर्यटकों के सुविधा और कार्यक्रमों के साथ विद्युत प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा रही है.

धार्मिक टूरिज्म के अलावा झारखंड इको टूरिज्म के लिहाज से भी खास है जिसमें एक दर्जन से अधिक अभयारण्य हैं. इनमें दलमा, बेतला जैसी सेंचुरी शामिल हैं. ऐसे में आवश्यकता ऐसे स्थानों को विकसित करने का है जिससे अधिक से अधिक पर्यटक झारखंड आ सके. जाहिर तौर पर पर्यटन क्षेत्र विकसित होने से रोजगार के साथ साथ राज्य को राजस्व प्राप्ति में भी वृद्धि होगी.

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर झारखंड में कार्यक्रम

रांची: झारखंड की संस्कृति और सभ्यता को दर्शाने की कोशिश फूड कॉर्नर के द्वारा किया गया. जहां एक से बढ़कर एक व्यंजन को लोगों ने खूब पसंद किया. देर शाम आड्रे हाउस झारखंड के लोकनृत्य से गूंजता रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए झारखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को बिखेरने की कोशिश कलाकारों ने की. इस मौके पर पर्यटन निदेशक अंजली यादव ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से चांडिल सहित राज्य के कई टूरिस्ट पैलेस को विकसित करने की व्यापक योजना बनाई गई है.

ये भी पढ़ें: World Tourism Day: नक्सली इलाके की बदल रही पहचान, पलामू के पर्यटन जोन में 70 हजार सैलानी आ रहे हर साल

अंतरराष्ट्रीय महत्व के हैं राज्य में कई टूरिस्ट पैलेस: झारखंड में अंतरराष्ट्रीय महत्व के दो दर्जन से अधिक पर्यटक स्थल हैं. जहां लाखों लोग हर साल आते हैं. धार्मिक लिहाज से देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम और दुमका के बासुकीनाथ धाम के अलावा पारसनाथ जैन मंदिर विश्वविख्यात है. इसके अलावा प्राकृतिक सुंदरता को बिखेरते कई पर्यटन स्थल भी हैं जहां सालों भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में 2020 की तुलना में 2021 में पर्यटकों की संख्या में करीब 234 फीसदी वृद्धि हुई थी.

नेतरहाट इको फेस्टिवल एक महीने तक चलेगा-अंजली: नेतरहाट इको फेस्टिवल-2023 के जरिए झारखंड सरकार देश दुनिया के पर्यटकों को झारखंड आने का न्योता दे रही है. एक महीने तक चलने वाले नेतरहाट इको फेस्टिवल में देश विदेश के मीडियाकर्मी के साथ-साथ इन्वेस्टर्स और कला क्षेत्र के लोगों का जमावड़ा लगेगा. इसके लिए तैयारी पर्यटन विभाग के द्वारा शुरू कर दी गई है. पर्यटन निदेशक अंजली यादव ने कहा कि नेतरहाट इको फेस्टिवल को एतिहासिक बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. सड़क निर्माण से लेकर एक फेस्टिवल में आने वाले पर्यटकों के सुविधा और कार्यक्रमों के साथ विद्युत प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा रही है.

धार्मिक टूरिज्म के अलावा झारखंड इको टूरिज्म के लिहाज से भी खास है जिसमें एक दर्जन से अधिक अभयारण्य हैं. इनमें दलमा, बेतला जैसी सेंचुरी शामिल हैं. ऐसे में आवश्यकता ऐसे स्थानों को विकसित करने का है जिससे अधिक से अधिक पर्यटक झारखंड आ सके. जाहिर तौर पर पर्यटन क्षेत्र विकसित होने से रोजगार के साथ साथ राज्य को राजस्व प्राप्ति में भी वृद्धि होगी.

Last Updated : Sep 27, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.