रांची: राजधानी रांची में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ फाइट किया. दूसरे दिन 52 बाउट खेल का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें: यहां पुलिस को ट्रैप करने की होती है कोशिश, रास्ते में लगी रहती है कील, लैंड माइन का भी खतरा
रांची के डीएसपीएमयू परिसर में 23 मार्च से 25 मार्च तक राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में बॉक्सर उभर कर सामने आ रहे हैं. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. चैंपियनशिप के दूसरे दिन कुल 52 बाउट खेला गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल में 33 से 35 वेट कैटेगरी में मोहम्मद अख्तर अंसारी ने बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं आशीष कुमार सिंह, अर्जुन सै, अभय कुमार महतो, राम सै, रोहन कर्मकार, आनंद कुमार प्रजापति, वाई कुमार दास, संतोष महतो, सलमान अहमद, शिवम कुमार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.
समापन के मौके पर पहुंचेंगे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
25 मार्च को फाइनल का मुकाबला इसी परिसर में होगा. समापन समारोह के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे. वहीं विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी करेंगे. राजधानी में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप पहली बार आयोजित हो रहा है. इसे लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है. इससे पहले जब भी बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई है. सभी प्रतियोगिताएं जमशेदपुर में ही आयोजित किया गया है.