ETV Bharat / state

छात्रों का नहीं मिला रेस्पॉन्स, रांची यूनिवर्सिटी में ये नए कोर्स नहीं हो पाएंगे शुरू

सत्र 2019-20 के लिए रांची विश्वविद्यालय ने बड़े ही जोर-शोर के साथ नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन अब ये कोर्स शुरू नहीं हो पाएंगे. कई दिन के बीतने के बाद भी विद्यार्थियों का रेस्पॉन्स नहीं मिलने के कारण आरयू प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

रांची विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 6:48 PM IST

रांची: आरयू में अकादमिक सत्र 2019 -20 से कई नए कोर्स शुरू किए जाने थे, जिसके लिए आरयू प्रशासन ने तमाम तरह की तैयारियां पूरी करके रखी थी. इसके बाद भी विद्यार्थियों का रुझान नहीं मिलने के कारण अब आरयू प्रशासन ने कोर्स शुरू नहीं करने का फैसला लिया है.

जानकारी देते आरयू के वीसी रमेश कुमार.

नए सत्र में होटल मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स शामिल थे, लेकिन अब इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत पर ग्रहण लग चुका है. हालांकि आरयू प्रशासन होटल मैनेजमेंट में दोबारा आवेदन निकालने पर विचार कर रहा है, ताकि डिग्री कोर्स की जगह इस विषय पर विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स कर सकें. वहीं, जापानी लैंग्वेज कोर्स शुरू करने को लेकर विवि प्रशासन एड़ी चोटी एक कर रही है. फिर भी कोर्स शुरू करना विश्वविद्यालय के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है. विश्वविद्यालय में नए सत्र की कक्षाएं 24 जुलाई से शुरू भी हो चुकी है .जबकि इन पाठ्यक्रमों में नामांकन भी अब तक नहीं हुए हैं.

ऐसे में इन पाठ्यक्रमों में इस सत्र से पढ़ाई शुरू करने की संभावना काफी कम है. डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज के तहत जापानी भाषा और इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन के तहत फिल्म निर्माण की पढ़ाई के लिए भी घोषणा की गई थी. इन दोनों पाठ्यक्रमों का सिलेबस तैयार हो चुका है, लेकिन अब तक इन पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन संबंधी अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है. इधर, फिल्म निर्माण कोर्स को लेकर प्रस्ताव राज्य सरकार के पास अब तक लंबित पड़े हैं. इसी सत्र से एलएलएम की पढ़ाई भी शुरू किए जाने को लेकर घोषणा की गई थी.

इस दिशा में विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है. अगस्त माह में ही क्लासेस शुरू करवाई जाएंगी. वहीं फैशन डिजाइन कोर्स के भी इस सत्र से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. इस बारे में आरयू के वीसी रमेश कुमार पांडे का कहना है कि रेडियो खांची को जल्द ऑन एअर कर दिया जाएगा. टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है .विश्वविद्यालय कैंपस के आलावा शहर में भी रेडियो खांची को सुना जा सकता है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.

रांची: आरयू में अकादमिक सत्र 2019 -20 से कई नए कोर्स शुरू किए जाने थे, जिसके लिए आरयू प्रशासन ने तमाम तरह की तैयारियां पूरी करके रखी थी. इसके बाद भी विद्यार्थियों का रुझान नहीं मिलने के कारण अब आरयू प्रशासन ने कोर्स शुरू नहीं करने का फैसला लिया है.

जानकारी देते आरयू के वीसी रमेश कुमार.

नए सत्र में होटल मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स शामिल थे, लेकिन अब इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत पर ग्रहण लग चुका है. हालांकि आरयू प्रशासन होटल मैनेजमेंट में दोबारा आवेदन निकालने पर विचार कर रहा है, ताकि डिग्री कोर्स की जगह इस विषय पर विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स कर सकें. वहीं, जापानी लैंग्वेज कोर्स शुरू करने को लेकर विवि प्रशासन एड़ी चोटी एक कर रही है. फिर भी कोर्स शुरू करना विश्वविद्यालय के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है. विश्वविद्यालय में नए सत्र की कक्षाएं 24 जुलाई से शुरू भी हो चुकी है .जबकि इन पाठ्यक्रमों में नामांकन भी अब तक नहीं हुए हैं.

ऐसे में इन पाठ्यक्रमों में इस सत्र से पढ़ाई शुरू करने की संभावना काफी कम है. डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज के तहत जापानी भाषा और इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन के तहत फिल्म निर्माण की पढ़ाई के लिए भी घोषणा की गई थी. इन दोनों पाठ्यक्रमों का सिलेबस तैयार हो चुका है, लेकिन अब तक इन पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन संबंधी अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है. इधर, फिल्म निर्माण कोर्स को लेकर प्रस्ताव राज्य सरकार के पास अब तक लंबित पड़े हैं. इसी सत्र से एलएलएम की पढ़ाई भी शुरू किए जाने को लेकर घोषणा की गई थी.

इस दिशा में विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है. अगस्त माह में ही क्लासेस शुरू करवाई जाएंगी. वहीं फैशन डिजाइन कोर्स के भी इस सत्र से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. इस बारे में आरयू के वीसी रमेश कुमार पांडे का कहना है कि रेडियो खांची को जल्द ऑन एअर कर दिया जाएगा. टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है .विश्वविद्यालय कैंपस के आलावा शहर में भी रेडियो खांची को सुना जा सकता है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.

Intro:डे प्लान

रांची।

सत्र 2019-20 के लिए रांची विश्वविद्यालय ने बड़े ही जोर शोर के साथ नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने की घोषणा की थी .लेकिन आरयू के इन नए पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थी नहीं मिलने के कारण अब यह कोर्स शुरू नहीं हो पाएगी .इसमें उच्च शिक्षा के स्तर पर ऐसे कई नई कोर्स है जो विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो सकता था .फिलहाल आरयू से विद्यार्थी इन कोर्स को करने के लिए इच्छुक नहीं दिख रहे हैं.


Body:रांची विश्वविद्यालय ने बढ़े ही जोर-शोर के साथ एकादमिक सत्र 2019 -20 से कई नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए तमाम तरह की तैयारियां पूरी करके रखी थी .लेकिन विद्यार्थियों का रुझान नहीं मिलने के कारण फिलहाल आरयू इन कोर्सों को स्थगित कर दी है. इसमें होटल मैनेजमेंट ,एग्जीक्यूटिव एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स शामिल थे .लेकिन अब इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत पर ग्रहण लग चुका है. हालांकि आरयू प्रशासन होटल मैनेजमेंट में दोबारा आवेदन निकालने पर विचार कर रही है .ताकि डिग्री कोर्स के जगह इस विषय पर विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स कर सके. वहीं जापानीज लैंग्वेज कोर्स शुरू करने को लेकर विवि प्रशासन एड़ी चोटी एक कर रही है .फिर भी कोर्स शुरू करना विश्वविद्यालय के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है. विश्वविद्यालय में नए सत्र की कक्षाएं 24 जुलाई से शुरू भी हो चुकी है .जबकि इन पाठ्यक्रमों में नामांकन भी अब तक नहीं हुए हैं. ऐसे में इन पाठ्यक्रमों में इस सत्र से पढ़ाई शुरू करने की संभावना काफी कम है .डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज के तहत जापानी भाषा और इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन के तहत फिल्म निर्माण की पढ़ाई के लिए भी घोषणा की गई थी. इन दोनों पाठ्यक्रमों का सिलेबस तैयार हो चुका है. लेकिन अब तक इन पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन संबंधी अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है. इधर फिल्म निर्माण कोर्स को लेकर प्रस्ताव राज्य सरकार के पास अब तक लंबित पड़े हैं.इसी सत्र से एल एल एम की पढ़ाई भी शुरू किए जाने को लेकर घोषणा की गई थी इस दिशा में विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है अगस्त माह में ही क्लासेस शुरू करवाई जाएगी. वहीं फैशन डिजाइन कोर्स भी इस सत्र से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.

बाइट-रमेश कुमार पांडे,वीसी, आरयू।


Conclusion:कहा जा रहा था कि इसी महीने के अंत तक रांची विश्वविद्यालय के महत्वाकांक्षी योजना के तहत रेडियो खांची को भी ऑन एयर कर दिया जाएगा. लेकिन काम काफी धीमी गति से चल रहा है.
हालांकि इस संबंध में वीसी रमेश कुमार पांडे ने कहा है कि रेडियो खांची को जल्द ऑन एअर कर दिया जाएगा .टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है .विश्वविद्यालय कैंपस के आलावे शहर में भी रेडियो खांची को सुना जा सकता है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.

बाइट-
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.