ETV Bharat / state

मांडर विधायक ने डीजीपी को लिखा पत्र, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग - Bandhu Tirkey wrote letter to DGP

विधायक बंधु तिर्की ने बुधवार को राज्य के डीजीपी को पत्र लिखकर सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस महामारी के बीच सामाजिक ताना-बाना को खराब करने में का प्रयास किया जा रहा है.

Mandar MLA Bandhu Tirkey wrote a letter to DGP
विधायक बंधु तिर्की
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 12:27 PM IST

रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बुधवार को राज्य के डीजीपी को पत्र लिखकर सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की आड़ में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

देखिए पूरी खबर

उन्होंने कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है. इस महामारी को लेकर केंद्र के साथ राज्य सरकार भी गंभीर है और पूरी मुस्तैदी से इस संकट का मुकाबला कर रही है. ऐसे में राज्य के जागरूक जनता का भी इस महामारी से लड़ने में व्यापक सहयोग मिला है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस महामारी के बीच सामाजिक ताना-बाना को खराब करने में का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः शेल्टर होम से बच्चे भेजे जाएंगे घर, सुधार गृह से समीक्षा कर होगी रिहाई

ग्रामीण स्तर से लेकर शहरों तक सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबरों का प्रचार-प्रसार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि गुमला जिले के सिसई, रांची के लापुंग और राज्य के अन्य स्थानों पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जो कभी भी सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले सकती है. ऐसे में उन्होंने डीजीपी से इस महामारी के बीच सामाजिक सौहार्द के वातावरण को दूषित करने वाले तत्वों को चिन्हित कर सख्ती से निपटने और सोशल मीडिया में आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बुधवार को राज्य के डीजीपी को पत्र लिखकर सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की आड़ में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

देखिए पूरी खबर

उन्होंने कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है. इस महामारी को लेकर केंद्र के साथ राज्य सरकार भी गंभीर है और पूरी मुस्तैदी से इस संकट का मुकाबला कर रही है. ऐसे में राज्य के जागरूक जनता का भी इस महामारी से लड़ने में व्यापक सहयोग मिला है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस महामारी के बीच सामाजिक ताना-बाना को खराब करने में का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः शेल्टर होम से बच्चे भेजे जाएंगे घर, सुधार गृह से समीक्षा कर होगी रिहाई

ग्रामीण स्तर से लेकर शहरों तक सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबरों का प्रचार-प्रसार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि गुमला जिले के सिसई, रांची के लापुंग और राज्य के अन्य स्थानों पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जो कभी भी सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले सकती है. ऐसे में उन्होंने डीजीपी से इस महामारी के बीच सामाजिक सौहार्द के वातावरण को दूषित करने वाले तत्वों को चिन्हित कर सख्ती से निपटने और सोशल मीडिया में आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.