रांची: लॉकडाउन के दौरान परिवारिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. ऐसा ही मामला रांची के डेली मार्केट इलाके का है जहां पत्नी से झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी.
क्या है पूरा मामला
रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र के छगन बाबू लेन में रहने वाले 40 साल के जयदेव सिंह ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह काफी देर हो जाने के बाद भी जब जयदेव के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब उनके छोटे भाई अभिजीत उन्हें जगाने के लिए गए, लेकिन काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी जयदेव ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद परिजनों ने किसी आशंका को देखते हुए दरवाजा तोड़ दिया. अंदर का दृश्य खौफनाक था. जयदेव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. इस दौरान लोगों ने उसके जीवित होने की आस में उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. इस मामले की जानकारी डेली मार्केट थाने को दी गई.
ये भी देखें- बाइक समेत युवक का अधजला शव बरामद, इलाके में दहशत का माहौल
पत्नी से विवाद का बना कारण
मौके पर पहुंचे डेली मार्केट थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि पारिवारिक विवाद की वजह से जयदेव ने आत्महत्या की है. थाना प्रभारी के अनुसार परिवार वालों ने बताया कि जयदेव का अपनी पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं थे. अक्सर दोनों में झगड़ा हुआ करता था. जयदेव रांची के एक गारमेंट्स दुकान में काम किया करता था लेकिन लॉकडाउन की वजह से गारमेंट्स दुकान बंद थी और जयदेव घर में ही रह रहा था. इस दौरान पति-पत्नी में विवाद काफी ज्यादा हो गया था. गुरुवार की रात में भी दोनों में जमकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद जयदेव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जयदेव के छोटे भाई अभिजीत के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.